मेमोरी यूनिट क्या हैं? आइए जानते हैं पूरी जानकारी हिंदी में
मेमोरी की इकाइयां (Memory Units)
1.) बिट Bit :– यह बाइनरी डिजिट होती है। यह 0 या 1 के रूप में होती है। 1 का अर्थ ON स्टेट व 0 का अर्थ OFF स्टेट होता है।
2.) बाइट Byte :– 8 Bit का समूह एक कैरेक्टर अर्थात एक बाइट को व्यक्त करता है। बाइट मेमोरी की सबसे छोटी सुलभ (Accessible) इकाई है।
3.) वर्ड Word :– Bits का समूह जो कंप्यूटर द्वारा पड़ा जाता है। वर्ड कहलाता है। यह 8,16,32,64 Size का हो सकता है। यह डाटा या निर्देशों को व्यक्त करता है।
नोट— 1 Word में 8 बिट से लेकर 96 बिट्स हो सकतें हैं।
मेमोरी के मात्रक (Memory Scale)
0 or 1 = Bit
1 Bit = Binary Digit
4 Bits = Nibble
8 Bits = 1 Byte / 2 Nibble
1024 Bytes = 1 KB (Kilo Byte)
1024 KB = 1 MB (Mega Byte)
1024 MB = 1 GB (Giga Byte)
1024 GB = 1 TB (Terra Byte)
1024TB = 1 PB (Peta Byte)
1024 PB = 1 EB (Exa Byte)
1024 EB = 1 ZB (Zetta Byte)
1024 ZB = 1 YB (Yotta Byte)
1024 YB = 1 (Bronto Byte)
1024 Bronto Byte = 1 (Geop Byte)
मेमोरी के मात्रक (Memory Scale) हिंदी में
0 या 1 = बिट
1 बिट = बाइनरी डिजिटल
4 बिट्स = 1 निबल
8 बिट्स = 1 बाइट / 2 निबल
1024 बाइट्स = 1 KB (किलो बाइट)
1024 KB = 1 MB (मेगा बाइट)
1024 MB = 1 GB (गीगा बाइट)
1024 GB = 1 TB (टेरा बाइट)
1024TB = 1 PB (पेटा बाइट)
1024 PB = 1 EB (एक्सा बाइट)
1024 EB = 1 ZB (ज़ेटा बाइट)
1024 ZB = 1 YB (योट्टा बाइट)
1024 YB = 1 (ब्रोंटो बाइट)
1024 Bronto Byte = 1 (जियोप बाइट)
नोट— (1) बिट सबसे छोटी मैमोरी इकाई है। (2) जियोप बाइट सबसे बड़ी मैमोरी इकाई है
4.) कैरेक्टर Character:– कैरेक्टर की-बोर्ड से टाइप किए गए कोई भी अक्षर, कोई भी अंक या विशेष कैरेक्टर जैसे— *,+,&,@,# आदि हो सकता है।
Tech with pintu
No comments:
Post a Comment