कम्प्यूटर की सीमाएं क्या है आइए जानें हिन्दी में
Limitations of Computer in Hindi :-
1) बुद्धिमता की कमी (Lock of Intelligence) – इसका कार्य यूजर द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना होता है कंप्यूटर किसी भी स्थिति में ना तो निर्देशों से ज्यादा और ना ही उससे कम कार्य करता है इसका अर्थ यह है कि कंप्यूटर के अंदर सामान्य बोध नहीं होता है।
2) निर्णय लेने की कमी (Lock of Dicision Making) – कंप्यूटर में निर्णय लेने की क्षमता नहीं होती हैं, क्योंकि कंप्यूटर बुद्धिमान मशीन नहीं है और ना ही यह सही और गलत का पहचान कर सकता है।
3) स्वयं की रक्षा करने में अक्षम (Unable to Self Protection) – कंप्यूटर चाहे जितना शक्तिशाली क्यों ना हो परंतु उसका नियंत्रण मानव के पास ही होता है कंप्यूटर किसी भी प्रकार से अपना आत्म रक्षा नहीं कर सकता है।
4) सामान्य बोध की कमी (Lock of Commen Scene) – कंप्यूटर अपने से कभी कोई गलती नहीं करता है यूजर द्वारा जो निर्देश दिया जाता है वह उसी का पालन करता है चाहे वह सही हो या ना हो और कंप्यूटर को किसी नाम से फर्क करना नहीं आता क्योंकि कंप्यूटर बुद्धिमान मशीन नहीं है।
5) विद्युत पर निर्भर (Dependen on Electricity) – कम्प्यूटर को किसी भी तरह का कार्य करने के लिये विद्युत की आवश्यकता पढ़ती है क्योंकि वह बिना विद्युत के कोई भी कार्य नहीं कर सकता है।
6) वायरस से खतरा (Virus threat) – कंप्यूटर कितनी भी अपग्रेड क्यों ना हो जाए लेकिन उस पर हमेशा वायरस का खतरा बना रहता है कंप्यूटर के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार वायरस आ जाने के बाद वह कम्प्यूटर के साथ-साथ कम्प्यूटर के सभी सुरक्षित फाइलों और डेटा को भी नुकसान पहॅुचा सकती हैं।
7) अपग्रेड और अपडेट (Upgrade and Update) – कंप्यूटर एक ऐसी मशीन है जो समय-समय पर अपग्रेड और अपडेट करना होता है ऐसा नहीं किया गया तो कंप्यूटर ठीक प्रकार से कारण नहीं कर पाएगा और वह धीरे-धीरे खराब होता चला जाएगा।
Tech with pintu
No comments:
Post a Comment