Search This Blog

Monday, July 26, 2021

कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या हैं? हिंदी में !! Concept of Computer in hindi

कंप्यूटर के अनुप्रयोग क्या क्या है आइए जानें पूरी जानकारी हिंदी में

Computer ke anuprayog in hindi, Computer ke anuprayog kya hai in hindi, Concept of Computer in hindi, Computer ke anuprayog Kise kahte hai,

Application of Computer कंप्यूटर के अनुप्रयोग

कंप्यूटर की विभिन्न क्षेत्रों में उपयोगिता निम्न प्रकार के हैं— 

1) शिक्षा में (Education) 

कंप्यूटर का शिक्षा में बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान हैं क्योंकि कंप्यूटर से विद्यालयों में छोटी कक्षाओं से ही छात्रों को कंप्यूटर के माध्यम से ज्ञान दी जाती है। तथा बड़ी कक्षाओं के छात्र भी कंप्यूटर से ही विभिन्न विषयों का अध्ययन करते हैं और अपने समस्याओं का समाधान करते हैं। 

2) व्यवसाय में (Trade) 

कंप्यूटर का उपयोग व्यापार के क्षेत्र में भी किया जाता है। कंप्यूटर का उपयोग वे ग्राहकों का पता, ग्राहक ग्राहकों को का कच्चे माल का रिकॉर्ड, स्टाफ की जानकारी, कर्मचारी का वेतन, लाभ हानि की जानकारी, भंडार के रिकॉर्ड की जानकारी भी शीघ्र प्राप्त हो जाती हैं।

3) चिकित्सा में (Medical)

कंप्यूटर का उपयोग आज के दौर में चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत ही महत्वपूर्ण हो गया है, क्योंकि समस्त चिकित्सीय परीक्षण कंप्यूटर द्वारा किए जाते हैं। चाहे वह कोई पैथोलॉजी की जांच हो या X-Ray हो अथवा कंप्यूटर के बिना आज सुक्ष्म चिकित्सा संभव नहीं हैं।

4) मनोरंजन में (Entertainment)

कंप्यूटर का उपयोग मनोरंजन के लिए भी किया जाता है। इसमें हम पिक्चर, वीडियो, म्यूजिक, आदि देख सकते हैं। और गेम भी खेल सकते हैं। और अपने द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो या ऑडियो की एडिटिंग का कार्य भी कर सकते है। 

5) ऑफिसों में ( Offices) 

कंप्यूटर का उपयोग सबसे ज्यादा ऑफिसों या दफ्तरों में किया जाता है। क्योंकि कंप्यूटर में डॉक्यूमेंट तैयार करने में आसानी से तैयार कर सुरक्षित भी कर सकते हैं। बार-बार टाइप करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। हम उसे पुनः उपयोग में ला सकते हैं, और इसके अलावा हम ऑफिसों के कार्य को करने के लिए और भी एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। इनकी सहायता से हम अपना कार्य बड़ी आसानी से कर सकते हैं। 

6) बैंकों में (Banks)

कंप्यूटर का उपयोग कर हम बैंकों में पैसे का लेनदेन किसी भी शहर में रहकर कर सकते हैं, बैंक में हम न्यू अकाउंट जनरेट भी कर सकते है। कंप्यूटर में बैंकों का सभी वित्तीय रिकॉर्ड संग्रह कर सुरक्षित रख सकते हैं बैंकों का आदि कार्य कंप्यूटर से आसान हो जाती हैं। 

7) इंटरनेट (Internet)

इंटरनेट का उपयोग वर्तमान में बहुत ही ज्यादा किया जा रहा है। किसी विषय से संबंधित सूचना को खोज सकते हैं। विश्व के किसी भी दूसरे व्यक्ति को ईमेल द्वारा पत्र लिख कर भेज सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से और हम किसी भी प्रकार का फार्म ऑनलाइन कर सकते हैं। ऑनलाइन और हम न्यूज़, मनोरंजन, खेलकूद आदि की जानकारी इंटरनेट की सहायता से भी प्राप्त कर सकते हैं। 

8) शोध कार्यों में (Research work)

कंप्यूटर का प्रयोग हम वायुयान डिजाइनिंग के विकास में, मिसाइलों का विकास में, मौसम की भविष्यवाणी में, गोली शास्त्रीय शोध में एवं उपग्रहों डिजाइनिंग आदि में किया जाता है। 

9) ज्योतिष में ( Astrology)

कंप्यूटर का उपयोग ज्योतिष गणना में बहुत सहायक रहा है। क्योंकि ज्योतिष के लिए जिन गणनाओं की आवश्यकता होती है। वह कंप्यूटर द्वारा कुछ क्षणों में कर जाती है जैसे जोड़ों का मिलान, जन्मपत्री बनाना आदि।


Tech with pintu

No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...