कम्प्यूटर की अवधारणा ( Computer System of Concept)
Concept of Computer |
कम्प्युटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। जो यूज़र द्वारा इनपुट किये गए Data में प्रक्रिया करके सूचनाओ को Result के रूप में प्रदान करता हैं अर्थात् कम्प्युटर एक Electronic Machine है जो यूज़र द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करती हैं । इसमें डेटा को स्टोर, पुनर्प्राप्त और प्रोसेस करने की क्षमता होती है ।
सिस्टम (System)–
एक या एक से अधिक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए कार्यरत इकाइयों के समूह को सिस्टम कहते हैं ।
कंप्यूटर हार्डवेयर (Computer Hardware)–
कंप्यूटर के वे भाग जिन्हें हम देख एवं छु सकते हैं, कंप्यूटर हार्डवेयर कहलाते हैं। जैसे :- Keyboard, Mouse, Printer, Scanner, Monitor, C.P.U. etc.
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)–
कंप्यूटर के व भाग जिन्हें हम देख एवं छु नहीं सकते हैं, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कहलाते हैं। जैसे :- MS-Word, MS-Excel, MS-Power, Photoshop, PageMaker, etc.
कंप्यूटर फर्मवेयर (Computer Firmware)–
ऐसे सॉफ्टवेयर जो हार्डवेयर के रूप में रोम (ROM) में संग्रहित किए जाते हैं फर्मवेयर कहलाते हैं। जैसे- BIOS (बेसिक इन आउटपुट सिस्टम) प्रोग्राम, यह प्रोग्राम कंप्यूटर बूटिंग में सहायक होते हैं।
यूज़र (User)–
वे व्यक्ति जो कंप्यूटर चलाते हैं या कंप्यूटर पर काम करते हैं उसे User (उपभोक्ता) कहते है ।
कम्प्युटर की कार्य प्रणाली (Working Process of Computer System)
Tech with pintu
No comments:
Post a Comment