Search This Blog

Tuesday, June 15, 2021

कंप्यूटर में वायरस और एंटीवायरस की जानकारी हिंदी में || Virus and Antivirus in hindi

वायरस एवं एंटीवायरस (Virus and Antivirus)

 कंप्यूटर वायरस ऐसे प्रोग्राम होते हैं जो हमारे कंप्यूटर को नुकसान पहुंचाते हैं यह प्रोग्राम इंटरनेट, फ्लॉपी, सीडी, पेन ड्राइव आदि के द्वारा एक वायरस से ग्रसित (Infected) कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर कॉपी हो जाते हैं ।

Virus and Antivirus kya hai, Virus and Antivirus in computer in hindi, Advantages of Antivirus Program in hindi, Antivirus ke phayde, Tech with pintu
Computer Virus

इसके मुख्य लक्षण निम्न है—

  1. सॉफ्टवेयर का सही ढंग से काम ना करना ।
  2. कंप्यूटर का रिबूट ना होना ।
  3. कंप्यूटर की गति कम हो जाना । 
  4. हार्ड डिस्क का स्वत: ही फॉर्मेट हो जाना ‌
  5.  प्रोग्राम्स का कार्य नहीं करना । 
  6. स्क्रीन पर बेकार सूचनाएं प्रदर्शित करना ।
  7. फाइलों के आकार को परिवर्तित कर देना । 
  8. कीबोर्ड की कुंजियां का कार्य बदल देना आदि ।
  9. कंप्यूटर की वायरस से सुरक्षा (Protection of Computer From Virus)


कंप्यूटर वायरस प्रोग्राम से अपने कंप्यूटर को बचाने के उपाय निम्न है—

  1. प्रोग्राम में ली जाने वाली फ्लॉपी, पेन ड्राइव या सी.डी. को जांच ले कि वह वाइरस से ग्रसित तो नहीं उसे स्कैन करने के बाद ही काम में ले।
  2. कंप्यूटर में वायरस से सुरक्षा के लिए पहले से ही एंटी वायरस प्रोग्राम्स इंस्टॉल करवा ले जिससे वाइरस का हमला होते ही कंप्यूटर आपको सूचित(Alert) कर दे ।
  3. अपंजीकृत या अवैध (Pirated) सॉफ्टवेयर के प्रयोग से बचें ‌।
  4.  इंटरनेट से यदि कंप्यूटर जुड़ा है तो ई-मेल के साथ भी वायरस प्रोग्राम एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर आ जाते हैं यह भेजे जाते हैं इससे बचाव के लिए एंटीवायरस प्रोग्राम क्या उपयोग करें जिससे वह आपको समय-समय पर सूचित (Alert) कर देगा ।
  5. समय-समय पर एंटीवायरस प्रोग्राम को अपडेट करवाते रहना चाहिए। एंटीवायरस के बिना कंप्यूटर में बग आने की सम्भावना बहुत ज्यादा होती है।


एंटीवायरस प्रोग्राम (Antivirus Program)

कंप्यूटर को वायरस से बचाने के लिए वायरस को हटाने के लिए‌ व एंटीवायरस प्रोग्राम को काम में लेते हैं यह प्रोग्राम कंप्यूटर में वायरस आने के बाद में वायरस हटाने का कार्य भी करते हैं। या इन्हें पहले से कंप्यूटर में इंस्टॉल कर दिया जाए तो समय-समय पर यह हमें वायरस हमलों से सावधान कर देते हैं एवं हमारे कंप्यूटर को सुरक्षा प्रदान करते हैं ।

कुछ प्रमुख एंटीवायरस प्रोग्राम जो निम्न है—

  • McAFee
  • Kaspersky
  • Avira
  • Avast
  • AVG
  • Norton Antivirus
  • Bitdefender 
  • PC Protect
  • Panda
  • Comodo
  • Bull Guard
  • E-set
  • 360 Total Security
  • Microsoft Window Defender



एंटीवायरस प्रोग्राम के फायदे (Advantages of Antivirus Program)

  1. एंटीवायरस से कंप्यूटर में वायरस आने की सम्भावना बहुत कम हो जाती है ।
  2. यह हमारी कंप्यूटर के सारे डेटा को सुरक्षित रखता है ।
  3. कंप्यूटर में वायरस का आक्रमण होते ही आपको सूचित कर देता है ।
  4. कंप्यूटर के सारे सॉफ्टवेयर आसानी से रन कर पाते हैं ।
  5. कोई भी हमारे कंप्यूटर से डाटा को इंटरनेट के माध्यम चुरा नहीं सकता ।
  6. किसी भी सॉफ्टवेयर को आसानी से इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे वाइरस का खतरा नहीं होगा ।
  7. इससे हमारा कंप्यूटर कभी Hang और Slow नहीं होता ।
  8. इससे हार्ड डिस्क का खराब होने की संभावना कम होती है ।
  9. कंप्यूटर का प्रोसेसिंग स्पीड बढ़ जाता है और सिस्टम कभी क्रश नहीं होगा आदि ।



Tech with pintu

1 comment:

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...