कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)
Computer Software |
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का समूह होता है जिसका कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर की क्षमताओं का उपयोग करना होता है । यह एक मास्टर कंट्रोल प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के सभी भागों को नियंत्रित रखता है ।
या
यह प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों अर्थात प्रोग्रामों की वह श्रृंखला है। जो कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयरों के बीच समन्वय स्थापित करता है। ताकि किसी विशेष कार्य को पूरा किया जा सके।
इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर कार्य करता है। इसे प्रोग्रामों का समूह भी कहते हैं।
सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software)
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं–
- System Software
- Application Software
- Utility Software
01) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)
एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह जो कंप्यूटर की क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं ।
System Software (Master Controlar/Software) भी कहते हैं।
- Operating System
- Mac OMX
- LINUX
- UNIX
- DOS
02) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)
एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह है जिसे किसी विशेष अनुप्रयोग (Application) को हल करने के लिए बनाया जाता है इनका कार्य निश्चित होता है इसे एप्लीकेशन पैकेज कहते हैं ।
Application S/W
- M.S. Office
- Photoshop CS
- Corel draw
- 3DS Max
- Sketch up
- Maya
03) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)
यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को इस तरह से प्रोग्राम किए जाते हैं जिससे कंप्यूटर को और बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद मिलती है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कम्प्युटर को सुधारने का काम भी करता है और कंप्यूटर के कार्य को आसान बना देता है तथा सिस्टम को विभिन्न तरीके से सुरक्षित भी रखता है ।
Utility S/W
- McAFee
- Kaspersky
- Avast
- AVG
- Norton Antivirus
- Bitdefender
- Net protector
- Android
- Unix
- Ubuntu
- iOS 7
- Fedora
- Linux Minit
- Macintosh OSX
- Microsoft Windows 7
- Windows 8
- Windows 8.1
- Windows XP
- Windows XP professional
- openSUSE
- Red Hat Linux
- Solaris
No comments:
Post a Comment