आउटपुट उपकरणों की पूरी जानकारी हिंदी में
आउटपुट उपकरण (Output Device)
कंप्यूटर की प्रोसेसिंग पूरी होने पर प्राप्त परिणामों को आउटपुट कहते हैं परिणामों को जिन आउटपुट उपकरणों की मदद से प्रदर्शित किया जाता है उन्हें आउटपुट उपकरण कहते हैं।
या
आउटपुट डिवाइस वे डिवाइस होते है जो यूजर द्वारा इनपुट किये गये डाटा को रिजल्ट के रूप में प्रदान करते हैं।
Example –
- Monitor
- Printer
- Projector
- Speaker
- Plotter
- Headphone
कंप्यूटर से प्राप्त परिणाम दो प्रकार की होती है।
- सॉफ्ट कॉपी आउटपुट (Soft Copy Output)
- हार्ड कॉपी आउटपुट (Hard Copy Output)
(1) मॉनिटर (Monitor)
यह आउटपुट उपकरणों में सबसे अधिक काम में आने वाला एक उपकरण है । यह देखने में टी.वी. स्क्रीन जैसा होता है यूजर द्वारा दिए गए डाटा प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त परिणामों को प्रदर्शित करता है ।
Monitor |
विशोषताएँ (Features)
- यह टेक्स्ट और ग्राफिक में बहुत सारे रंग डिस्प्ले करता है।
- इसकी स्क्रीन पर आउटपुट तुरन्त डिस्प्ले हो जाता है।
- मॉनिटर सस्ता और विश्वसनीय नहीं होता है।
माइक्रो कंप्यूटर में मुख्यतः दो प्रकार के मॉनिटर काम में लिए जाते हैं—
- कैथोड रेड ट्यूब (CRT) मॉनिटर
- लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले (LCD) मॉनिटर
(2) प्रिंटर (Printer)
प्रिंटर एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर से डाटा और सूचनाओं को किसी कागज पर प्रिंट करने के लिए किया जाता है यह ब्लैक और वाइट के साथ-साथ कलर डॉक्यूमेंट को भी प्रिंट कर सकता है प्रिंट किए गए कॉपी को हार्ड कॉपी कहा जाता है।
किसी प्रिंटर की गति करैक्टर प्रति सेकंड (Character Per Second-CPS) में लाइन प्रति मिनट (Line Per Minute-LPM) में और पेजेज प्रति मिनट (Dots Par Inch-DPI) में मापी जाती है। किसी प्रिंटर की क्वालिटी डॉट्स प्रति इंच में मापी जाती है। अर्थात ई-पेपर पर एक इंच में जितने ज्यादा से ज्यादा बिंदु होंगे प्रिंटिंग उतनी ही अच्छी होगी।
विशोषताएँ (Features)
- एप्पल आईपैड (Apple iPad), आईफोन (iPhone) और आईपोड टच (iPod Touch) के द्वारा प्रिंट बहुत जल्दी से प्राप्त किए जा सकते हैं।
- वायरलैस प्रिंटर्स के द्वारा तारों के कनैक्शन के बिना प्रिंट आसानी से और कहीं भी प्राप्त किए जा सकते हैं।
(3) प्लॉटर (Plotter)
प्लॉटर का प्रयोग अच्छी गुणवत्ता वाली प्रिंटिंग के लिए किया जाता हैै । इसका प्रयोग बड़े चित्र जैसे— इमारतों के नक्शे, कॉलोनी मैप, मास्टर प्लान और वास्तु चित्र आदि बनाने में किया जाता है।
Plotter |
विशोषताएँ (Features)
- यह स्वत: पेपर कटर का आकार करने के लिए दस्तावेजों की ट्रिमिंग (Trimming) का काम आसान करता है।
- इनके पास इलेक्ट्रॉनिक्सलॉजिक बोर्ड होते हैं।
प्लॉटर के प्रकार (Types of Plotter)
यह दो प्रकार के होते हैं—
- फ्लैट बेड प्लॉटर (Flat Bed Plotter) – यह प्लॉटर आकार में छोटा होता है तथा इस में आसानी से मेज पर रखकर प्रिंटिंग की जा सकती है। इसमें जो पेपर प्रयोग होता है, उसका अकार (Size) सीमित होता है।
- ड्रम प्लॉटर (Drum Plotter) – यह अकार में काफी बड़ा होता है तथा इसमें प्रयुक्त पेपर की लंबाई असीमित होती है। इसमें पेपर का एक रोल (Roll) प्रयोग किया जाता है।
(4) हैडफोन (Headphone)
(6) प्रोजेक्टर (Projector)
यह एक प्रकार का आउटपुट डिवाइस है जिसका प्रयोग कंप्यूटर में से प्राप्त सूचना या डाटा को बड़ी स्क्रीन पर देखने के लिए करते हैं। प्रोजेक्टर की सहायता से एक समय में बहुत सारे लोग एक साथ बैठकर परिणाम को देख सकते हैं। इसका प्रयोग क्लास रूम या एक बड़े कॉन्फ्रेंस हॉल जिसमें ज्यादा संख्या में दर्शक हों, जैसी जगहों पर किया जाता है। इसके द्वारा छोटे चित्र को बड़े करके सरलता पूर्वक देखा जा सकता है यह एक प्रकार का स्थाई आउटपुट डिवाइस है।
विशोषताएँ (Features)
- यह आसानी से इंस्टॉल हो जाते हैं
- चित्र या टेस्ट को अधिकतम बड़ा करके देख सकते हैं
Projector |
Tech with pintu
No comments:
Post a Comment