Search This Blog

Sunday, May 9, 2021

एम.एस. वर्ड में पेज लेआउट टैब की उपयोग व जानकारी हिंदी में — Page Layout Tab in Hindi

MS–Word के Page Layout Tab की पूरी जानकारी हिंदी में आइए जाने 

Ms word page layout tab

Page layout Tab :– यह बटन डॉक्यूमेंट की दिखावट से संबंधित आइटम्स के लिए होता है; जैसे – Themes, Page Setup, Page Back ground, Paragraph, Arrange |

ms word page layout tab in hindi, ms word page layout menu in hindi, ms word page layout tab functions, tab options, Tech With Pintu, Tech with pintu
MS Word Page Layout Tab

1. Themes Group :-


(i) Themes – यूजर अपने डॉक्यूमेंट के फाइल में थीम बदलने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करता हैं

(ii) Colors – यूजर अपने डॉक्यूमेंट फाइल के थीम का रंग बदलने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करता है 

(iii) Fonts – यूजर अपने डॉक्यूमेंट फाइल के थीम का फॉण्ट बदलने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करता है।

(iv) Effects – यूज़र अपने द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंट के थीम में इफेक्ट डालने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है

2. Page Setup Group :– यूजर डॉक्यूमेंट तैयार करने से पहले पेजों से संबंधित जो भी आवश्यक बदलाव करता है उसे पेज सेटअप या पेज फॉर्मेटिंग कहा जाता है 
पेज सेटअप के अंतर्गत हम मर्जिंग सेट करना, पेज का ओरियंटेशन (Orientation) चुनना, पेज का साइज सिलेक्ट करना और पेजों को कॉलम्स (Column) में बांटने का कार्य किया जाता है।

Margins – इस ऑप्शन की सहायता से हम पेज में मार्जिन सेट कर सकते हैं पेजों में कुल चार मार्जिन होते हैं Top, Bottom, Left, Right
यदि यूजर अपने अनुसार मार्जिन सेट करना चाहता है तब वह कस्टम मार्जिंस ऑप्शन (Custom Margins) का प्रयोग करता है।

Orientation — यदि यूजर डॉक्यूमेंट लिखते समय पेजों को किस प्रकार रख कर लिखना चाहता है तब वह Orientation ऑप्शन का प्रयोग करता है।
Orientation दो प्रकार की होती है (i) Portrait, (ii) Landscape

Page Size — यूज़र डॉक्यूमेंट लिखने के लिए कौन सी पेपर साइज का (Letter, Legal, A4, A3) इस्तेमाल करना चाहता है तो इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है

Columns — हम पेज को कितने कॉलम में बांट कर डॉक्यूमेंट लिखना चाहते हैं तब हम इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं।
हम पेजो को न्यूनतम 1 कॉलम और अधिकतम 45 कॉलम में ही बांट सकते हैं।

Break – इस ऑप्शन के सहायता से पेज के कॉलम और टेक्स्ट लाइन को तोड़ एक स्थान से दूसरे स्थान में कर्सर को अगले पेज, कॉलम या लाइन पर ले जा सकते हैं

Line Number – इस ऑप्शन की सहायता से डॉक्यूमेंट में उपस्थित टेक्स्ट लाइन की प्रथम लाइनों में नंबर डाल सकते हैं
Hyphenation – यदि हम अपने डॉक्यूमेंट के पैराग्राफ में माइनस (–) मार्क लगाना चाहते हैं तो इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं


3. Page Background Group :–
Watermark — डॉक्यूमेंट तैयार हो जाने के बाद यदि यूजर प्रत्येक पेजों के बैकग्राउंड के पीछे में कुछ टेक्स्ट यह पिक्चर प्रदर्शित करना चाहता है तब वह (Watermark) ऑप्शन का प्रयोग करता है
Watermark दो प्रकार के होते हैं (i) Text Watermark (ii) Picture Watermark

Page Color — पेजों के बैकग्राउंड में कलर सेट करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है

Page Border — हम अपने डॉक्यूमेंट के पेजों में आकर्षक बॉर्डर देने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं


4. Paragraph Group :– 

Indent – यदि यूज़र अपने डॉक्यूमेंट के पैराग्राफ के इंडेंट को दायी और बायीं ओर खिसकाने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करता है।

Spacing – यूजर यदि अपने डॉक्यूमेंट के पैराग्राफ को सिलेक्ट कर उनके बीच की दूरी (Space) को कम या ज्यादा इस ऑप्शन की सहायता से कर सकता है।


 5. Arrange Group :–


Position – यदि यूज़र अपने डॉक्यूमेंट फाइल के पिक्चर या सेप(Shepe) का पोजीशन बदलना चाहता है तो इस ऑप्शन का उपयोग करता है।

Bring to Front – यदि यूज़र अपने डॉक्यूमेंट फाइल के किसी पिक्चर या सेप को दूसरी पिक्चर या सेप के आगे लाना चाहता है तो वह इस ऑप्शन का उपयोग करता हैै।

Send to Back – इस ऑप्शन के द्वारा हम अपने डॉक्यूमेंट फाइल के किसी पिक्चर या सेप को दूसरी पिक्चर या सेप के पीछे भेजा जा जाता हैै।

Text Wrapping – इस विकल्प के साथ, चित्र या आकृति को पाठ के साथ समायोजित किया जाता है।

Align – इस ऑप्शन का उपयोग किसी पिक्चर, सेप, टेक्स्ट का एलाइनमेंट बदलने के लिए किया जाता है।

Group – इस ऑप्शन की सहायता से हम दो या दो से अधिक पिक्चर या सेप को सिलेक्ट कर एक ग्रुप बना सकते है जिससे सभी एक साथ आपस में जुड़ जाते हैंं।

Rotate – इस ऑप्शन का उपयोग यूजर अपने डॉक्यूमेंट के पेज का पिक्चर या सेप को घुमाने के लिए करता हैं।



Tech with pintu





No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...