Search This Blog

Monday, May 10, 2021

MS–Word Review Tab in Hindi एमएस वर्ड में रिव्यू टैब क्या हैं ? आइए जाने इसकी जानकारी हिंदी में

 MS–Word Review Tab in Hindi एमएस वर्ड में रिव्यू टैब क्या हैं ? इसके उपयोग व जानकारी आइए जाने  हिंदी में

 

MS–Word Review Tab in Hindi एमएस वर्ड में रिव्यू टैब क्या हैं ? आइए जाने इसकी जानकारी हिंदी में
MS–Word Review Tab

Review Tab (रिव्यू टैब) :– यह टैब स्पेलिंग और ग्रामर चेक करने, अनुवाद करने आदि के लिए प्रयोग किया जाता है; जैसे— Proofing, Language, Comments, Tracking, Changes, Compare, Protect |

आप अपने कंप्यूटर कीबोर्ड से Alt + P दबाकर MS–Word के रिव्यू टैब को सक्रिय कर सकते हैं। या आप इसे माउस द्वारा भी उपयोग कर सकते हैं। आप इन कमांड्स को माउस से दबाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

MS–Word Review Tab in Hindi, importance of review tab, Ms word review tab image, ms word review tab notes in hindi, Tech With Pintu, Tech with pintu
MS–Word Review Tab


1. Proofing Group :-

Spelling and Grammar (F7) – 

एम.एस वर्ड की महत्वपूर्ण विशेषता में से एक स्पेलिंग एंड ग्रामर चेकिंग की सुविधा है जिसके अंतर्गत हम अपने डॉक्यूमेंट की स्पेलिंग और ग्रामर की गलतियों को सुधार सकते हैं।

डॉक्यूमेंट में यदि किसी भी शब्दों के नीचे रेड लाइन दिखाई देती है तो उसका मतलब उसमें स्पेलिंग की गलतियां हैं। तथा किसी शब्द की नीचे ग्रीन लाइन दिखाई देती है इसका मतलब ग्रामर में गलतियां है।

Research (Alt+Click) – 

इस ऑप्शन का उपयोग इंटरनेट के द्वारा ही कर सकते हैं किसी भी शब्द के बारे में जानने के लिए।

Thesaurus (Shift+F7) – 

यदि हमें डॉक्यूमेंट तैयार करते समय किसी शब्दों के समानार्थी शब्द यह विलोम शब्द जाना चाहते हैं तब हम इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं।

Translate –

इस ऑप्शन की सहायता से हम इंग्लिश भाषा को किसी भी दूसरी भाषा में बदल सकते हैं या उसे किसी भी दूसरे भाषा में ट्रांसलेट कर सकते हैं।

Word Count (Ctrl+Shift+G) –

इस ऑप्शन द्वारा हम अपने बनाए गए डॉक्यूमेंट कितने वर्ड लिखे कितने वर्ड स्पेस के साथ लिखे कितने बिना स्पेस के साथ लिखें कितने लाइन और पैराग्राफ तथा पेज कितने लिखें।यह सब count कर हमें दिखता है।

2. Changes Group :-

Accept –

Track Change ऑप्शन की सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंट फाइल में किए गए बदलाव को लागू करने के लिए Accept Change करते हैं।

Reject –

इस ऑप्शन का प्रयोग हम डॉक्यूमेंट फाइल में किए गए बदलाव को हटाने या लागू नहीं करने के लिए करते हैं।

3. Comment Group :–

New Comments – इस ऑप्शन की सहायता से हम किसी भी विशेष शब्दों को सिलेक्ट करके उनमें टिप्पणी डाल सकते हैं या उसने कमेंट (Comments) डाल सकते हैं।

Delete –

इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंट में दिए गए किसी भी कमेंट को सिलेक्ट कर उसे डिलीट कर सकते हैं।

Previous –

इस ऑप्शन की सहायता से हम वर्तमान कमेंट से पिछली कमेंट पर पहुंच सकते है।

Next –

इस ऑप्शन की सहायता हम अपने डॉक्यूमेंट पेज में दिए गए वर्तमान कमेंट से अगली कमेंट पर पहुंच सकते हैं।

4. Compare Group :-

Compare –

इस ऑप्शन से की सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंट में किसी दो फाइलों को Compare (तुलना) कर यह जान सकते हैं कि इसमें से कौन सा ज्यादा प्रभावशाली हैै

Show Document Source –

इस ऑप्शन से की सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंट फाइल में ये निर्णय ले सकते हैं कि कौन सा डॉक्यूमेंट देखना है ओरिजिनल फाइल या एडिट किया हुआ। 

5. Protect Group :-

Protect Document – 

एक बार डॉक्यूमेंट पूरी तरह से तैयार हो जाने के बाद यदि यूजर डॉक्यूमेंट में फॉर्मेटिंग और एडिटिंग को लॉक करके रखना चाहता है ताकि कोई भी दूसरा व्यक्ति डॉक्यूमेंट में किसी भी प्रकार का बदलाव तथा छेड़ - छाड़ नही कर सके तो वह इस ऑप्शन का उपयोग करता है।


Tech with pintu







2 comments:

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...