Search This Blog

Sunday, May 23, 2021

MS-EXCEL Data Tab in Hindi | एम.एस एक्सेल में डाटा टैब क्या है?

 

एम.एस एक्सेल में डाटा टैब की उपयोग और जानकारी आइए जाने हिंदी मेंं



MS-EXCEL Data Tab :- 

हम Excel की Data Tab को Keyboard से Alt+A दबाकर और Mouse से Data Tab पर Double Click कर Active कर सकते है। MS Excel कि Data Tab को Keyboard और Mouse दोनों के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह टाइप डॉक्यूमेंट की दिखावट से संबंधित आइटम्स के लिए होता है; जैसे – Get External Data, Connections, Sort & Filter, Data Tools, Outline |




Date Validation –  यदि यूजर एक्सेल में कार्य करते हुए अपने द्वारा बनाए गए टेबल को कुछ विशेष नियमों से बांधना चाहते हैं तब वह रिसेप्शन का प्रयोग करता है जैसे- Any Value, Whole number, Decimal, List, Date, Time, Text lenght, Custom


Whole number – इस ऑप्शन का उपयोग करते समय Between करने पर minimum और maximum बताना पड़ता है। जैसे - 2 minimum 12 maximum तो हम वही संख्या को लिख सकते हैं 2 से कम तथा 12 से अधिक को नहीं लिख सकते हैं अथवा Not between करने पर इसका उल्टा कार्य करने लगेगा। 

इसके कुछ ऑप्शंस- Between, Not between, equal to, Not equal to, greater than, less than, greater than equal to, less than or equal to

Circle Invalid Bar – इस ऑप्शन की सहायता से हम पहले Data Validation में greater than 85 करने के बाद Circles Invalid Bar ऑप्शन का प्रयोग करने पर अगर 85 से कम वाले संख्या रहेगा तो उसमें गोल घेरा लग जाएगा । 

Date validation का प्रयोग करते समय हम इसमें कुछ इनपुट मैसेज और error massage भी डाल सकते हैं।

Clear Validation Circles – इस ऑप्शन के उपयोग से Circles Invalid Bar पहले जैसे हो जाएगा।

Sort – एम.एस एक्सेल में sort ऑप्शन का उपयोग करके हम अपने टेबल के कुछ नंबर या किसी डाटा को Ascending Descending क्रम में जमा सकते हैं।

Ascending (बढ़ते क्रम) _ 2,4,6,8_ A,B,C,D

Descending (घटते क्रम) _ 8,6,4,2 _ D,C,B,A

Filter – यह ऑप्शन हमारे टेबल में एक छन्नी की तरह कार्य करता है इसके द्वारा हम अपने टेबल के सिर्फ उन्हीं डाटा को छान कर देख सकते हैं जिसके लिए हम यह नियम लागू किए हैं।

Group – इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने वर्कशीट में कुछ चुने हुए रो और कॉलम का समूह बनाकर आवश्यकता के अनुसार उपयोग कर सकते हैं।

Un group – यदि हमारे ग्रुप ऑप्शन का उपयोग करके कॉलम और रो की समूह बनाए थे उन्हें वापस करना यह अलग करना चाहते हैं तब अनग्रुप करना पड़ेगा।


Tech with pintu










No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...