बूटिंग किसे कहते हैं वार्म बूटिंग और कोल्ड बूटिंग क्या है ? यह कितने प्रकार के होते हैं आइए जानें पूरी जानकारी हिंदी में
Booting in hindi |
बूटिंग (Booting)
यूजर द्वारा कंप्यूटर या किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को चालू करने की प्रक्रिया को बूटिंग कहा जाता है। बूटिंग प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद ही हम डेस्कटॉप को देख सकते हैं ।
बूटिंग प्रक्रिया दो प्रकार के होते हैं—
- Warm Booting – Restart करना।
- Cold Booting – Shut down करना।
वार्म बूटिंग (Warm Booting)
वार्म बूटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है। जिसका प्रयोग अधिकतर कुछ विशेष परिस्थितियों में किया जाता है।
जैसे —
- कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में।
- सॉफ्टवेयर की सही ढंग से काम या कार्य न करने पर।
इसे वर्मा बूटिंग नाम इसलिए दिया गया है। क्योंकि इसमें पावर सप्लाई बंद नहीं होता है।
कोल्ड बूटिंग (Cold Booting)
कोल्ड बूटिंग एक कंप्यूटर यूजर हमेशा सबसे पहले कोल्ड बूटिंगका प्रयोग करता है। इसे कोल्ड बूटिंग इसलिए कहा जाता है, क्योंकि हमें बंद सिस्टम को चालू करना पड़ता है।
No comments:
Post a Comment