Search This Blog

Saturday, June 19, 2021

हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी किसे कहते है

हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी पूरी जानकारी हिंदी में

Hard copy kya hai, sirf copy kya hai, Hard copy kya arth kya hai, hard copy or soft copy kise kehte hai, hard copy and soft copy in hindi,


सॉफ्ट कॉपी (Soft Copy)

कंप्यूटर में इनपुट किए गए डाटा को सॉफ्ट कॉपी कहते हैं। उदाहरण के लिए मार्कशीट (हार्ड कॉपी) को स्कैैैैनर द्वारा स्कैनिंग कर कंप्यूटर में इनपुट करना । 

या

स्कैनर स्कैनिंग करके हार्ड कॉपी को सॉफ्ट कॉपी में बदल देता है।

या

प्रोसेसिंग के पश्चात प्राप्त परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो या आवाज के रूप में प्रदर्शित किए जाए तो यह सॉफ्ट कॉपी कहलाती है। यदि परिणामों को मेमोरी उपकरणों (Storage Device) में भेजा जाए तो भी यह सॉफ्ट कॉपी कहलाती है।


हार्ड कॉपी (Hard Copy) 

जो यूजर द्वारा कम्प्युटर में इनपुट किया गया डाटा होता है उसे प्रिंटर के द्वारा उस डाटा एक कागज में प्राप्त करना हार्ड कॉफी कहलाता है। 

या 

प्रिंटर प्रिंट के माध्यम से सॉफ्ट कॉफी को हार्ड कॉफी में बदल देता है।

या

जब परिणामों को प्रिंटर या प्लॉटर द्वारा प्रिंट किया जाता है, तो यह हार्ड कॉपी कहलाती है। हार्ड कॉपी परिणामों की स्थायी कॉपी होती है। एवं इसे बिना कंप्यूटर की सहायता से पढ़ा जा सकता है।


Tech with pintu


No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...