Search This Blog

Sunday, July 11, 2021

चैन प्रिंटर क्या है हिंदी में

 चैन प्रिंटर क्या हैं? आइए जानें इसकी पूरी जानकारी हिंदी में

चैन प्रिंटर (Chain Printer)

इस प्रिंटर में तेज घूमने वाली एक चैन होती है, जिसे प्रिंट चेन कहते हैं। चैन में कैरेक्टर छपे होते है, प्रत्येक कड़ी में एक कैरेक्टर का फोंट (Font) होता हैं। प्रत्येक प्रिंट पोजीशन पर हैमर लगे होते हैं। जिससे हैमर कागज पर टकराकर एक बार में एक लाइन प्रिंट करता हैं। 

या

इन प्रिंटर्स में तेज गति से घूमने वाली चैन लगी होती है जिसे प्रिंट चैन कहते हैं। चैन के प्रत्येक जोड़ पर एक अक्षर भरा रहता है। प्रत्येक प्रिंट वाले स्थान पर छोटे हाथोंडे लगे होते हैं। जिस कागज को प्रिंट करना होता है उसे हथौड़े व रिबन के बीच में रखा जाता है। यह प्रिंटर सीपीयू में सूचनाओं की पूरी एक लाइन पढ़ता है और छपाई के लिए भेज देता है। जब चैन घूमती है तो अक्षर प्रिंट स्थान के सामने आता है तो उस स्थान पर कागज पर हथौड़े की चोट से अक्षर छप जाता है। जब पूरी लाइन छप जाती है तो कागज पर रोल एक लाइन ऊपर घूम जाता है और प्रिंटर सीपीयू से अगली लाइन पड़ता है व छपता है। ये प्रिंटर भी एक समय में एक लाइन प्रिंट करते हैं

Tech with pintu

No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...