Search This Blog

Wednesday, May 5, 2021

कंप्यूटर एक्सेसरीज क्या है? यह क्या काम करते हैं आइए जाने

कंप्यूटर एक्सेसरीज क्या है? आइए जानें हिंदी में

Accessories

ऑपरेटिंग सिस्टम में पहले से ही कुछ उपयोगी सॉफ्टवेयर मौजूद होते हैं जिनका हम आवश्यकता पड़ने पर ही उपयोग में लाते हैं ।

नीचे कुछ महत्वपूर्ण सॉफ्टवेयर और उनके कुछ कार्य प्रदर्शित किए जा रहे हैं—

(i) Sticky Notes– स्टिकी नोट्स का उपयोग यूज़र रिमाइंडर के रूप में करता हैै या हमें बार-बार कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों को रोज याद दिलाता है कंप्यूटर के चालू होते ही।

Sticky Notes 


(ii) Snipping tool–
स्निपिंग टूल का प्रयोग करके हम अपने डेस्कटॉप के किसी भी भाग को इमेज या फोटो के रूप में सुरक्षित कर सकते हैं।

Snipping tool


फाइल और फोल्डर किसे कहते हैं ? आइए जानते हैं हिंदी में

फाइल (File)  

यह वास्तव में कुछ महत्वपूर्ण सूचनाओं की को संग्रहित करके रखते हैं प्रत्येक फाइल अलग-अलग प्रकार की सूचनाओं को संग्रहित करके रखती है और हर एक फाइल का अपना अलग नाम पर उसकी पहचानने के लिए एक्सटेंशन (Extention) होता हैै। 

Example:–

Audio file format – mp3, wav, acc.

Video file format – mp4, 3gp, fiv, avi, wmv.

Image file format – ipg, png, gif, pdf.

फोल्डर (Folder) 

यह एक कंटेनर का काम करता है जिसे हमें जरूरत के समय ढूंढने में आसानी होती है।

               यह यूजर द्वारा तैयार किए गए फाइल को व्यवस्थित रूप से निश्चित जगह में सुरक्षित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है यह किसी भी फोल्डर में अपनी सुविधा के अनुसार फाइल को स्टोर करके रख सकते हैं फोल्डर कभी भी कंप्यूटर की मेमोरी में जगह नहीं घेरते हैं।


 डेटा (Data) क्या हैं?

कंप्यूटर की भाषा में डाटा ऐसी Row materiel रो मटेरियल है जिसे कंप्यूटर यूज़र कंप्यूटर के अंदर प्रवेश कराता है डाटा स्वयं में अर्थ विलीन अर्थात उसका अकेले में कोई अर्थ नहीं होता है।

Example  A – Z , a – z, 0 – 9, < - >


सूचनाएं (Information) क्या हैं?

Information– यदि एक से अधिक डाटा समूह के रूप में आते हैं और उसका वास्तव में अर्थ निकलता है तब उन्हें इंफॉर्मेशन (information) या सूचनाएं कहा जाता है।

Example – one एक

                    All सभी


निर्देश (Instructions) किसे कहते हैं?

Instructions– कंप्यूटर में किसी कार्य को करने के लिए कुछ महत्वपूर्ण नियमों का पालन करना होता है इन नियमों को ही निर्देश (instructions) कहते हैं।


प्रोग्राम (Program)क्या हैं?

Program– एक से अधिक या छोटे-छोटे निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते हैं, प्रोग्राम किसी विशेष कार्यों को करने के लिए बनाया जाता है।


सॉफ्टवेयर (Software)क्या हैं?

Software– एक से अधिक प्रोग्राम का समूह सॉफ्टवेयर कहलाता है (software) सॉफ्टवेयर भी किसी विशेष उद्देश्य के लिए तैयार किया जाता है समस्याओं से निपटने के लिए सॉफ्टवेयर बनाया जाता है।


 Desktop से किसी फाइल या फोल्डर को हटाकर (pen drive) में कॉपी करना

Step 1. – सबसे पहले पेनड्राइव को सिस्टम में कनेक्ट करेंगे।

Step 2. - जिस फाइल या फोल्डर को कॉपी करना है उसे सिलेक्ट करेंगेे।

Step 3. – सिलेक्ट किए गए फाइल या फोल्डर पर राइट क्लिक करेंगे।

Step 4. – राइट क्लिक करने के बाद हमें बहुत सारे ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं उन ऑप्शन पर क्लिक करते हैं और कापी ऑप्शन की सहायता से कॉपी करते हैं।

Step 5. – my computer पर डबल क्लिक करते हैं और पेन ड्राइव पर राइट क्लिक करके पेस्ट ऑप्शन पर क्लिक कर past करते हैं।



  Tech with pintu



No comments:

Post a Comment

Ms-power point in hindi

Introduction To Power Point In Hindi ) पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन बनाने के लिए एक एप्लीकेशन है| जो एक प्रस्तुति को प्रदर्शित करने के लिए चार्ट और...