डेक्सटॉप क्या हैं? विंडोज डेस्कटॉप की पूरी जानकारी आइए जानें हिन्दी में
Desktop in hindi
Desktop (डेक्सटॉप)
कंप्यूटर की आन होने पर जो स्क्रीन दिखाई देती है वह डेक्सटॉप कहलाती है यूजर को डेक्सटॉप पर कुछ महत्वपूर्ण चीजें दिखाई पड़ती है ।
जैसे— File, Folder, Icon, Shortcut (फाइल, फोल्डर, आइकन, शॉर्टकट)
आईकन (Icon)
आइकन एक छोटी-सी ग्राफिक फोटो है। जो किसी भी प्रोग्राम के क्रियान्वयन का प्रतिनिधित्व करती है। जब हम माउस द्वारा इस आइकन पर क्लिक करते हैं तो इससे संबंधित प्रोग्राम क्रियान्वित हो जाते हैं। इनका प्रयोग विंडोज वातावरण में होता है। इसके द्वारा प्रोग्राम फाइल तथा फोल्डर को डेस्कटॉप पर दर्शाया जाता है। तथा इसके नीचे प्रोग्राम फाइल या फोल्डर का नाम लिखा होता है। यह आइकन प्रोग्राम के प्रोग्राम के लिए क्रियान्वयन के लिए शॉर्टकट होते हैं डेस्कटॉप पर कुछ महत्वपूर्ण आइटम निम्न है—
(i) My Computer
डेस्कटॉप पर माई कंप्यूटर का आइकन एक छोटे से कंप्यूटर के रूप में होता है। इस आइकन में हमारे कंप्यूटर में उपस्थित प्रत्येक Drive, Software एवं प्रोग्राम की सूची होती है। किसी प्रोग्राम यह सॉफ्टवेयर पर कार्य करने से पहले उसका खोला जाना आवश्यक है।
इसके लिए हम My Computer आईकॉन पर डबल क्लिक करते हैं यह माई कंप्यूटर पर राइट क्लिक कर Open करने पर हमें किसी भी Drive तक पहुंच सकते हैं।
My Computer विंडो में बाई और एक पट्टी होती है। जिसमें उपयोगी कार्यों और स्थानों की लिंग भी होते हैं। वहीं दो की शेष भाग को कंटेंट एरिया कहा जाता है इसमें निम्नलिखित आइकंस होते हैं। Documents Or Folders symbol, Drive, Control Penal, आदि।
(ii) My Document
कंप्यूटर सिस्टम का एक ऐसा क्षेत्र जहां हम अधिकतर अपने द्वारा बनाए गए फाइलों को सुरक्षित करके रखते हैं। और आवश्यकता होने पर यह जरूरत पड़ने पर हम अपने फाइलों को पुनः उपयोग में ला सकते हैं।
(iii) Recycle bin
रीसायकल बिन हमारे डेक्सटॉप का एक महत्वपूर्ण भाग है जिसको डेस्कटॉप से कभी हटाया नहीं जा सकता हम इसे कंप्यूटर का डस्टबिन भी कर सकते हैं क्योंकि जब कंप्यूटर से किसी भी फाइल या फोल्डर सूचनाओं को डिलीट किया जाता है तब वह पूरी तरह से डिलीट ना होकर रीसायकल बिन में चले जाते है रीसायकल बिन से फाइलों या फुल दलों को पुनः उपयोग में लाने के लिए हमें रिस्टोर ऑप्शन का उपयोग करना पड़ता है ।
यदि हमें किसी फाइल या फोल्डर को रिसाइकल बीन से हमेशा के लिए डिलीट करना है तब हम Empty the Recycle bin या शॉर्टकट की Shift + Deleted बटन का उपयोग कर सकते हैं ।
डेस्कटॉप की निचले हिस्से में एक फीता नुमा संरचना होती है। जो तीन भागों से मिलकर बनी होती है।
1 Start menu
Desktop :– 2 Task bar
3Notificationarea/penal
Start Menu
डेस्कटॉप का एक महत्वपूर्ण हिस्सा जिसका प्रयोग करके हम अपने कंप्यूटर में उपस्थित सभी प्रोग्राम या सॉफ्टवेयर की सूची देख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर हम उन प्रोग्राम सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं।
Task Bar
डेस्कटॉप का दूसरा और महत्वपूर्ण हिस्सा जहां पर हम अपने कंप्यूटर में चल रहे समस्त कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और साथ ही किसी एक सॉफ्टवेयर से दूसरे सॉफ्टवेयर में जा सकते हैं।
Notification area
डेस्कटॉप की हम इस हिस्से में हमें कंप्यूटर से संबंधित कुछ विशेष जानकारियां दिखाई पड़ती है।
जैसे :— कंप्यूटर की वर्तमान डेट और टाइम इंटरनेट की उपस्थिति या अनुपस्थिति साउंड की उपस्थिति या अनुपस्थिति इंटरनेट जुड़े होने की जानकारी या नया हार्डवेयर जोड़ने यह हटाने संबंधित जानकारी देती है इत्यादि।
एप्लीकेशन विंडोज के भाग (Prat of Application Window)
Taital Bar
किसी भी सॉफ्टवेयर को ओपन करने पर सबसे ऊपर वाले भाग को टाइटल बार कहते हैं। क्योंकि उस पर ही सॉफ्टवेयर का नाम शो होता है।
Status Bar
स्टेटस बार सॉफ्टवेयर विंडो के नीचे में स्थित होता है। जो वर्तमान में कार्य किए जा रहे सॉफ्टवेयर के पेज नंबर, सेंक्शन, डॉक्यूमेंट में कुछ शब्दों की संख्या आदि की जानकारी स्टेटस बार में शो होता है।
By – Tech with pintu
No comments:
Post a Comment