Home

Thursday, May 13, 2021

MS Excel File Menu in hindi एम.एस एक्सेल में फाइल मेनू क्या हैं


एम.एस एक्सेल में फाइल मेनू क्या है? आइए जाने हिन्दी में पूरी जानकारी 



File Menu :- एमएस वर्ड का पहला मुख्य मेनू है, जिसमें File से सम्बंधित Option होते है, जो निम्न हैं–  आइए जानेेेेे इनके शॉर्टकट कीज़ क्या है।


1. New - (Ctrl+N) 

इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम नया फाइल तैयार कर सकते हैं।

2. Open - ( Ctrl+O)

पहले से सुरक्षित की गई फाइल को ओपन करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं।

3.Close - (Ctrl+w)

इस Option की प्रयोग से हम ms word के विंडो को बंद कर सकते है।

4. Save – (Ctrl+S)

हमारे द्वारा तैयार की जा रही फाइल को स्थाई रूप से कंप्यूटर में सुरक्षित करने के लिए सेव ऑप्शन का प्रयोग करते हैं।

5. Save as – (Ctrl+Shift+S), (F12) 

किसी पुरानी फाइल में सुधार करके हम उसे नए नाम से और नई जगह पर सुरक्षित करना चाहते हैं तब हम save as option का प्रयोग करते हैं।

इस option का उपयोग प्रयोग करने से हमारी पुरानी फाइल में कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

6. File Search – 

यदि यूजर अपने द्वारा सेव की गई फाइलों में कोई फाइल अगर हमें नहीं मिल पाती तो हम सर्च ऑप्शन की सहायता से उसे खोज सकते हैं।

7. Permission – 

इस ऑप्शन की सहायता से हम अपने द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंट को सिक्योरिटी प्रदान कर सकते हैं। और हम चाहते हैं कि सिर्फ कुछ ही लोग इसे देखने और उसमें बदलाव करने से संबंधित अनुमति देते हैं तो इस ऑप्शन के अंतर्गत हम कुछ सेटिंग करते हैं जिसमें हम उस व्यक्ति का नाम, ईमेल और एड्रेस लिखते हैं जिससे उस व्यक्ति को परमिशन (Permission) देना चाहते हैं। इस अनुमति को अगर हम हटाना चाहते हैं तो हटा भी सकते हैं 

8. Page Setup –

 यूजर फाइल तैयार करने से पहले पेज से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करता है जिसे पेज सेटअप कहा जाता हैै।

9. Save As Web Page – 

इस ऑप्शन की सहायता से हम हमारे द्वारा बनाए गए फाइल को  इंटरनेट (HTML) फाइल बनाकर सेव कर सकते हैं।

10. Print Preview– (Ctrl+F2)

इस Option का प्रयोग पेज को प्रिंट करने से पहले उसका preview देखने के लिए किया जाता हैं| 

11. Print –(Ctrl+P)

प्रिंट ऑप्शन द्वारा हम अपने द्वारा बनाएं गए फाइल (Document) को प्रिंट कर सकते हैं।

12. Send in  e-mail – 

हम अपने एक्सेल में बनाये गए डॉक्यूमेंट को इस ऑप्शन के सहायता से E-mail के रूप में Send कर सकते है।

13. Exit – (Art+F4)

इस Option का प्रयोग MS Word से बाहर आने के लिए किया जाता हैं।


Tech with pintu




No comments:

Post a Comment