Home

Friday, May 28, 2021

सीपीयू के कितने भाग होते हैं? | Cpu ke kitne bhag hote hai in hindi

सीपीयू क्या है? सीपीयू के कितने भाग होते हैं? सीपीयू के फुल फॉर्म पूरी जानकारी आई जाने हिंदी मे


Block Diagram of a Computystem System | कंप्यूटर के अवयव और ब्लॉक डायग्राम –

  1. C.P.U. :- Central Processing Unit इसके भाग निम्न हैं– 
  2. A.L.U. – Arithmetic Logic Unit (अंकगणितीय तर्क इकाई)
  3. Memory – Memory Unit (स्मृति इकाई)
  4. C.U. – Control Unit (नियंत्रण यूनिट)

cpu kya hai in hindi, cpu ke kitne bhag hote hain, cpu ke kitne part hote hain in hindi, cpu ke kitne bhag hai in hindi, cpu ke full form kya hai 2021,


सी.पी.यू. क्या हैं इसका कार्य क्या होते है और इसका फुल फॉर्म –

CPU का पूरा नाम सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (Central Processing Unit) हैं इसका हिंदी नाम केंद्रीय संसाधन इकाई है।

CPU कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है जिसे Processor या Microprocessor भी कहा जाता है और इसे कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है इसका मुख्य कार्य प्रोग्रामों को क्रियान्वित करना होता है इसके अलावा सी.पी.यू.कंप्यूटर के सभी भागों जैसे - Input Device, Output Device के कार्यों को भी नियंत्रित करता हैं।



C.P.U के भाग होते हैं –

A.L.U. (अरिथमैटिक लॉजिक यूनिट) – यह यूनिट डाटा पर अंकगणितीय क्रियाएं (जोड़ना घटाना गुणा भाग) और तार्किक क्रियाएं करती है ए. एल. यू. कंट्रोल यूनिट से डाटा लेती है यह मेमोरी से डाटा प्राप्त करती है तथा प्रोसेसिंग के पश्चात सूचनाओं को मेमोरी में लौटा देती है।

या

A.L.U., C.P.U. का ऐसा भाग होता है जो प्राथमिक मेमोरी (Main memory) से सूचना प्राप्त कर उसकी अंकगणितीय एवं तार्किक क्रिया कर प्ररिणाम पुनः मुख्य मेमोरी को देता है। तार्किक क्रियाओं से तात्पर्य उन क्रियाओं से है। जिनमें ऐसे तर्कों का समाधान किया गया हो जिनका उत्तर हां या नहीं में हो।

Memory – कंप्यूटर का वह स्थान जहां सभी सूचनाओं आंकड़ों के निर्देशों को स्टोर करके रखा जाता है मेमोरी कहलाती है।

या

यह सीपीयू का वह भाग है जिसमें सभी डाटा अथवा प्रोग्राम गणना के पहले एवं बाद में संग्रहित किए जाते हैं। गणनाओं से पूर्व सभी डाटा एवं निर्देश, गणना के लिए आवश्यक निर्देश तथा मध्यवर्ती प्रणाम, आउटपुट उपकरण में भेजे जाने से पूर्व इस में संग्रहित रहते हैं।

C.U. – कंट्रोल यूनिट हार्डवेयर की क्रियाओं को नियंत्रित और संचालित करता है यह इनपुट आउटपुट क्रियाओं को भी नियंत्रित करता है साथ ही मेमोरी और ए.एल.यू. के मध्य डाटा आदान-प्रदान क्रिया को निर्देशित करता है यह प्रोग्राम को क्रियान्वित करने के लिए निर्देशों को मेमोरी से प्राप्त करता है निर्देशों को विद्युत संकेतों (Electric signal) से परिवर्तित करके यह उच्च डिवाइसों तक पहुंचाता है।

या

यह कंट्रोल कंप्यूटर के प्रत्येक भाग में नियंत्रण संकेतों को प्रसारित करती है। यह कंट्रोल कंप्यूटर के समस्त भागों पर नियंत्रण रखती है। यह इनपुट किए गए डाटा के प्रवाह (Flow) को मेमोरी से संग्रहण माध्यम और आउटपुट यूनिट तक नियंत्रित भी करती है।

CPU के कार्य 

CPU के प्रमुख कार्य निम्न है –

  • निर्देशक तथा डेटा को मुख्य मैमोरी से रजिस्टर्स में स्थानांतरित करना।
  • निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन (Execution) करना।
  • आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डेटा को रजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थानांतरित करना।

अभ्यास प्रश्न

Q.01) CPU को कंप्यूटर का मस्तिष्क और हृदय क्यों कहा जाता है?

Ans– सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट को कंप्यूटर का मस्तिष्क और हृदय इसलिए कहा जाता है, क्योंकि CPU ही वास्तविक कंप्यूटर होता है। कंप्यूटर में किए जाने वाले सभी कार्य CPU द्वारा ही किए जाते हैं। यह कंप्यूटर का वह भाग होता है। जिसमें सभी अर्थमैटिक और लॉजिक ऑपरेशन निष्पादित होते हैं। तथा निर्देश डीकोड और एक्जीक्यूट किए जाते हैं।

CPU के संपूर्ण ऑपरेशंस को नियंत्रित करता है। इन कार्यों की अतिरिक्त CPU अन्य कार्य करता है। जो निम्न है–

  • निर्देशों तथा डेटा को मुख्य मेमोरी से रजिस्टर में स्थानांतरित करना।
  • निर्देशों का क्रमिक रूप से क्रियान्वयन करना।
  • आवश्यकता पड़ने पर आउटपुट डाटा को रजिस्टर्स से मुख्य मेमोरी में स्थानांतरित करना।


Tech with pintu



3 comments: