Home

Thursday, May 27, 2021

कम्प्यूटर की विशेषता क्या है? | Features of Computer in hindi

कम्प्यूटर की विशेषताएं क्या है? आइए जानें पूरी जानकारी हिन्दी में


Features of Computer in hindi, computer ki visheshtayr kya hai In hindi, Computer ki visheshta bataiye, computer ki visheshta, Tech with pintu


Features of Computer in hindi

1) गाति (Speed) 

कंप्यूटर किसी भी कार्य को बहुत तेजी से कर सकता है कंप्यूटर कुछ सेकंड में गुणा, भाग, जोड़ना, घटाना आदि लाखों क्रियाएं कर सकता है।

2) स्वचालन (Automation)

कंप्यूटर अपना कार्य स्वचालित रूप से करता है कंप्यूटर अपना कार्य प्रोग्राम के एक बार लोड हो जाने पर स्वत: ही कार्य करता रहता है।

3) शुद्धता (Accuracy)

कंप्यूटर अपना सारा कार्य बिना किसी गलती के करता है कंप्यूटर द्वारा गलती किए जाने पर सबसे बड़ा कारण होता है गलत डाटा इनपुट करना क्योंकि कंप्यूटर स्वयं कोई गलती नहीं कर सकता है।

4) सार्वभौमिकता(Universality)  

कंप्यूटर गणितीय कार्य को करने के साथ-साथ व्यवसायिक कार्यो के लिए भी कंप्यूटर को प्रयोग में लाया जाने लगा है कंप्यूटर का उपयोग हर क्षेत्र में होने लगा है, जैसे- बैंकों में, रेलवे में, हॉस्पिटलों में, ऑफिसो में आदि।

5) उच्च संग्रहण क्षमता (High Storage Cappcity)

कंप्यूटर सिस्टम में डाटा स्टोर करने की क्षमता बहुत अधिक होती है कंप्यूटर लाखों शब्दों को बहुत ही कम जगह में स्टोर करके रखता है यहां सभी प्रकार के डेटा, पिक्चर, फाइल, फोल्डर, प्रोग्राम, गेम, साउंड, म्यूजिक को स्टोर करके रखता है तथा बाद में हम किसी भी सूचना को प्राप्त कर सकते हैं तथा हम उसे अपने उपयोग में भी ला सकते हैं।

6) कर्मठता (Diligence)

कम्प्यूटर किसी भी कार्य को निरंतर कई घंटों, दिनों, महीनों तक कार्य को करने की क्षमता रखता है, इसके बावजूद उसके कार्य करने की क्षमता में ना ही कोई कमी आती है और ना ही कार्य की परिणाम की शुद्धता घटती है कंप्यूटर किसी भी दिए गए कार्य को बिना किसी भेदभाव के करता है चाहे वह सही का हो या फिर ना हो।

7) विश्वनीयता (Reliability)

कंप्यूटर की मेमोरी अधिक शक्तिशाली होती है कंप्यूटर से जुड़ी संपूर्ण क्रियाएं विश्वसनीय होती है यह वर्षों तक कार्य करते हुए थकता नहीं है तथा स्टोर मेमोरी वर्षों बाद भी एक्टिव रहता है।

8) याद रखने की क्षमता / स्मरण क्षमता (Power of Remembrance)

कंप्यूटर सभी बातें चाहे वह महत्वपूर्ण हो या ना हो सभी को मेमोरी के अंदर स्टोर करके रखता है तथा बाद में किसी भी सूचना को आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध भी कराता है।

9) स्फूर्ति (Agility)

कम्प्यूटर एक बुद्धिहीन मशीन होने के कारण मानवीय दोषों से रहित है। कंप्यूटर को किसी भी कार्य को करने में किसी भी प्रकार का कोई थकान तथा आलसी पन महसूस नहीं होता है क्योंकि वह निर्जीव मशीन है और हर बार समान क्षमता से कार्य करता है।

10) कार्य की एकरूपता (Uniformity of work)

कम्प्यूटर में यूजर द्वारा किसी कार्य को बार-बार तथा लगातार एक ही काम को करने के बावजूद कम्प्यूटर के कार्य की गुणवत्ता पर किसी भी प्रकार का कोई प्रभाव नहीं डाल सकता है।

11) बहु कार्यण (Multitasking)

यह कम्प्यूटर का एक बहुत ही बड़ी महत्वपूर्ण विशेषता है जिसकी सहायता से हम कम्प्यूटर में एक ही समय कई कार्य को आसानी से कर सकते है कम्प्यूटर की इस प्रक्रिया को Multitasking कहा जाता है।

12) गोपनीयता (Secrecy)

कंप्यूटर में हम किसी भी कार्य को करने के बाद उसे गोपनीय रखने के लिए पासवर्ड का प्रयोग कर हम अपने कम्प्यूटर को दूसरे व्यक्ति से सेफ रख सकते हैं, और हमारे द्वारा कम्प्यूटर में बनाकर रखे डाटा और कार्यक्रमों को केवल पासवर्ड जानने वाला व्यक्ति ही देख या उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव तथा छेड़ - छाड़ कर सकता है।

13) पुनरावृति (Repetition)

कम्प्यूटर को यदि एक बार किसी कार्य को करने के लिए आदेश दे दिया जाए तो वह निरंतर लगातार वह उस कार्य को बार बार विश्वसनीयता और तीव्रता से वह उस कार्य को करता रहता है।


Tech with pintu



2 comments:

  1. Labh aur hani ka bhi post banao na bhai sarl bhasa me

    ReplyDelete
  2. Achchhe se bataye ho brather 👌🏻👌🏻👌🏻👌🏻

    ReplyDelete