Home

Sunday, June 27, 2021

इनपुट उपकरण क्या-क्या है?

इनपुट उपकरणों की पूरी जानकारी हिंदी में

इनपुट उपकरण (Input Devices)

इनपुट ऐसे उपकरण है जिसके द्वारा सूचना कंप्यूटर के सी.पी.यू. में भेजी जाती है वह सूचना टेक्स्ट आवाज या पिक्चर के रूप में हो सकती है अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग इनपुट उपकरण होते हैं। इन उपकरणों का प्रयोग उपयोगकर्ता  कंप्यूटर को डाटा और निर्देश प्रदान करने के लिए करता है।

 या

वे डिवाइसेज, जिनका प्रयोग उपयोगकर्ता के द्वारा कंप्यूटर को डाटा और निर्देश प्रदान करने के लिए किया जाता है इनपुट डिवाइसेज कहलाती है इनपुट डिवाइसेज उपयोगकर्ता से इनपुट डाटा लेने के बाद इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करती है और इस परिवर्तित मशीनी भाषा को सीपीयू के पास भेज देती है। 

या

वे डिवाइस जिनका प्रयोग उपयोगकर्ता (User) के द्वारा कंप्यूटर को डाटा और निर्देश को प्रदान करने के लिए किया जाता है इनपुट युक्तियां कहलाती है इनपुट युक्तियां उपयोगकर्ता से इनपुट लेने के बाद इसे मशीनी भाषा में परिवर्तित करके सीपीयू के पास भेज देती है। 

या

वे सभी उपकरण जिसकी सहायता से उपयोगकर्ता कम्प्यूटर को निर्देश दे पाता है उन्हे इनपुट डिवाइस कहते है या इनपुट यूनिट कहा जाता हैं।

उदाहरण–

  • Keyboard
  • Mouse
  • Light pen
  • Touch penal
  • Track ball
  • Joystick
  • Microphone
  • Digital camera
  • Webcam
  • Barcode reader
  • Biometric sensor
  • Scanner
  • Graphics tablet
  • OMR
  • OCR
  • MICR

(1) की-बोर्ड (Key-Board) 

यह इनपुट का महत्वपूर्ण उपकरण है जो टाइपराइटर के समान दिखाई देता है किसी भी टेक्स्ट या डाटा निर्देश इसी के द्वारा कंप्यूटर को दिए जाते हैं इस पर अक्षर, अंक और संकेत लिखे होते हैं जिन्हें कीज कहते हैं ।इसका प्रयोग कंप्यूटर में डाटा एवं निर्देश को कंप्यूटर की मेमोरी तक पहुंचाने में किया जाता है। यह कीबोर्ड में 104, 105 की कीज होते हैं।

Key-Board

विशषताएँ (Features)
  • इसके द्वारा डेटा को कम्प्यूटर में सही तरीके से भेजा जा सकता है। 
  • इसमें विभिन्न प्रकार के डेटा को भेजा जा सकता है।

(2) माउस (Mouse) 

माउस हाथ में पकड़ कर चलाई जाने वाली एक इनपुट डिवाइस है यह एक केबल द्वारा सी.पी.यू. से जुड़ा रहता है इसका उपयोग मॉनिटर पर कर्सल को कंट्रोल करने में किया जाता है वह एक छोटी डिब्बी के आकार का होता है इसको हाथ से पकड़ कर एक समतल पैड (Mouse Pad) पर सरकाया जाता है जिसे माउस पैड कहते हैं।

Mouse

विशेषताएँ (Features)
  • इससे ऑब्जेक्ट्स और ऑप्शन्स को आसानी से सिलेक्ट किया जा सकता है।
  • इसका पॉइटिंग डिवाइस के लिए अधिकतम प्रयोग किया जाता है।


(3) टच स्क्रीन (Touch penal)

टच स्क्रीन एक इनपुट डिवाइस है जो कि एक कंप्यूटर (display) स्क्रीन होती है। टच स्क्रीन ज्यादातर फ़ोन तथा अन्य Devices पर प्रयोग किया जाता है। किसी डिवाइस को हम बिना माउस तथा कीबोर्ड का प्रयोग किये सीधे ही अपनी उंगली का यूज करके आसानी से प्रयोग कर सकते है।
या
यह एक विशेष प्रकार का मॉनिटर है इसमें इनपुट देने के लिए हम कीबोर्ड के बटनों को नहीं दबाते बल्कि स्क्रीन पर ही एक निश्चित स्थान को स्पर्श करते हैं या हल्के से दबाते हैं, इसे पता चल जाता है कि हम क्या इनपुट देना चाहते हैं।
टच स्क्रीन का उपयोग प्रायः ऐसे स्थानों में किया जाता है जहां ग्राहकों को कंप्यूटर में कोई इनपुट देना होता है जैसे— ए.टी.एम. मशीनों में या टिकट वेटिंग मशीनों में ।

Touch penal

विशोषताएँ (Features)
  • इसके द्वारा लिखने के लिए कीपैड की आवश्यकता नहीं होती है। 
  • यह कीपैड की अपेक्षा जल्दी इनपुट देता है।

(4) ट्रैकबॉल (Trackball)

यह एक प्रकार की पॉइंटिंग डिवाइस है, जिसे माउस की तरह प्रयोग किया जाता है। इसमें एक बॉल ऊपरी सतह पर होती है। इसका प्रयोग कर्सर के मूवमेंट को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। 

Trackball

ट्रैकबॉल का प्रयोग CAD/CAM, कम्प्युटरिकृत वर्कस्टेशनों जैसे— एयर-ट्रैफिक कंट्रोल रूम, राडार कंट्रोल्स में तथा जहाज अथवा सबमेरिन पर सोनार तत्त्र (Sonar System) में किया जाता है।

विशोषताएँ (Features)

  • इसका प्रयोग CAD वर्कस्टेशनों (Computer Aided Design Workstations) में किया जाता है।
  • इसका प्रयोग CAM वर्कस्टेशनों (Computer Aided Manufacturing Workstations) में किया जाता है।

(5) जॉयस्टिक (Joystick) 

यह एक प्रकार पॉइंटिंग डिवाइस होती है जो सभी दिशाओं में मूव करती है जॉयस्टिक का प्रयोग फ्लाइट सिम्युलेटर, कम्प्युटर गेमिंग, (CAD/CAM) सिस्टम में किया जाता है जिसमें एक हैंडल लगा होता है जिसकी सहायता से कर्सल के मूवमेंट को कंट्रोल करती हैं।

Joystick


विशोषताँ (Features)
  • इसे हम एक हाथ से आसानी से पकड़कर वीडियो गेम्स को नियन्त्रित कर सकते हैं।
  •  इसके द्वारा ट्रक और क्रेन जैसी मशीनों को कंट्रोल किया जा सकता है।

(6) लाइट पेन (Light pen) 

यह एक साधारण बॉल पेन की तरह दिखाई देती है इसके एक सिरे पर एक पतली पिन या सूई होती है और दूसरे सिरे से तार (वायर) निकलकर कंप्यूटर से जुड़ा होता है इसको साधारण पेन की तरह हाथ में पकड़ कर हम जो कुछ भी इस पेन से लिखते हैं या चित्र बनाते हैं वह उसी रूप में कंप्यूटर की स्क्रीन पर दिखाई पड़ता है।

Light Pen

इसका प्रयोग प्रायः कंप्यूटर एडिड डिजाइनिंग (Computer Aided) और चित्रकारी या डिजाइनरों के लिए जैसे कार्यों में किया हैं।

कमियां (Drawbacks)

  • जब एक लाइट पेन को स्क्रीन पर इंगित किया जाता है तो स्क्रीन का हिस्सा हाथ और पेन से अस्पष्ट हो जाता है। 
  • जब कई घंटों तक उपयोग किया जाता है, तो एक हल्का पेन अनुभवहीन उपयोगकर्ताओं के लिए थका देने वाला हो सकता है, क्योंकि इसे प्रत्येक उपयोग के लिए उठाया, इंगित और सेट किया जाना चाहिए। 
  • लाइट पेन को कुछ अनुप्रयोगों के लिए विशेष कार्यान्वयन की आवश्यकता होती है क्योंकि वे काले क्षेत्र के भीतर स्थिति का पता नहीं लगा सकते हैं। 
  • किसी भी स्क्रीन क्षेत्र में एक लाइट पेन के साथ स्थिति का चयन करने में सक्षम होने के लिए हमारे पास प्रत्येक स्क्रीन पिक्सेल को कुछ गैर शून्य तीव्रता निर्दिष्ट होनी चाहिए। 
  • लाइट पेन सीमित उपयोग के साथ एक उम्र बढ़ने वाली तकनीक है। जब तक ठीक से समायोजित नहीं किया जाता है, लाइट पेन कभी-कभी झूठे लक्ष्यों का पता लगाते हैं, जैसे कि फ्लोरोसेंट रोशनी (यानी एक कमरे में पृष्ठभूमि उच्च समय) या अन्य पास के डायसेंट वर्ण) और इच्छित लक्ष्यों का पता लगाने में विफल होते हैं।

विशोषताएँ (Features)

  • इसका प्रयोग करना अत्यधिक आसान है।
  • इसका स्क्रीन पर सीधे प्रयोग किया जा सकता है।

(7) ऑप्टिकल मार्क रीडर (OMR)

यह एक प्रकार की इनपुट डिवाइस है, जिसका प्रयोग किसी कागज पर बनाए गए चिन्हों को पहचानने के लिए किया जाता है।

Optical Mark Reader (OMR)

यह कागज पर प्रकाश की किरण छोड़ता है और प्रकाश की किरण जिस चिन्ह पर पड़ती । उस चिन्ह को OMR (Optical Mark Reader) रीड करके कम्प्यूटर को इनपुट देता है 

OMR की सहायता से किसी वस्तुनिष्ठ प्रकार की प्रयोगात्मक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जाँच की जाती है। इसकी सहायता से हंजारो प्रश्नों का उत्तर बहुत ही कम समय में आसानी से जाँचा जा सकता है।

विशोषताएँ (Features)

  • OMR सिस्टम 100% एक्यूरेट (Accurate) होता है।
  • यह अक्षरों को पढ़ने का बहुत तेज माध्यम है। इसके पढ़ने की क्षमता मशीन की दक्षता पर निर्भर करती है।
लाभ  (Advantages)
  • सूचना इसके स्रोत पर दर्ज की गई है और आगे किसी प्रतिलेखन की आवश्यकता नहीं है।
  • यह डेटा की अविश्वसनीयता को कम करता है।
 नुकसान (Disadvantages)
  • वे बहुत धीरे-धीरे पढ़े जाते हैं।
  • भरे हुए डेटा को मिटाया जा सकता है या डबल-कोड किया जा सकता है (एक से अधिक बॉक्स भरे हुए)।
  • इसके लिए प्रपत्रों पर मुद्रण के सटीक संरेखण की आवश्यकता होती है और महंगे कागज की अच्छी गुणवत्ता की आवश्यकता होती है

(8) ऑप्टिकल करैक्टर रीडर (OCR)

यह OMR का ही कुछ सुधरा हुआ रूप है। यह केवल साधारण चिहों को ही नहीं, बल्कि छापे गए या हाथ से साफ-साफ लिखे गए अक्षरों को भी पढ़ लेता है।

Optical Character Reader (OCR)

यह प्रकाश स्रोत की सहायता से करैक्टर की शेष को पहचान लेता है। इस तकनीक को ऑप्टिकल करैक्टर रीडर (Optical Character Reader, OCR) कहा जाता है। 

इसका प्रयोग कई अनुप्रयोगों; जैसे-टेलीफोन, इलेक्ट्रिसिटी बिल, बीमा प्रीमियम आदि को पढ़ने में किया जाता है।

विशषताएँ (Features)

  • इनकी गति बहुत अधिक होती है।
  • इसका प्रयोग करने पर डाटा पुनः तैयार नहीं करना पडता ।
  • डाटा मेनुअल फीड नहीं किया जाता है जिससे गलती होने की संभावना भी कम रहती है।
  • OCR एक प्रिण्टिड फोर्स या हैण्डरिटन फॉर्म डॉक्युमेंट को टाइप करने में कम समय लेता है।
  • इसके द्वारा बदले हुए फॉर्मेट को वर्ड प्रोसेसर में एडिट भी किया जा सकता है।
  • इसके उपयोग से पुराने दस्तावेज को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है।

 लाभ (Advantages)

  • यह कंप्यूटर में डेटा प्राप्त करने के लिए आवश्यक मानवीय प्रयासों के कुछ दोहराव को समाप्त करता है। 

नुकसान (Disadvantages)

  • जब पढ़ा जाने वाला दस्तावेज़ खराब टाइप किया गया हो या उस पर स्ट्राइक या मिटाए गए हों तो ओसीआर के लिए पात्रों को पहचानना मुश्किल हो जाता है।
  • यह महंगा है।

(9) ऑप्टिकल बार रीडर (OBR)

बारकोड पहले से तैयार किए गए लाइनों का एक फॉर्मेट होता है बार कोड रीडर इन लाइनों की संख्या , इनके बीच में छोड़े गए रिक्त स्थान, उत्पाद का मूल्य, उत्पाद का नाम, उत्पादन तिथि आदि को पढ़कर, वस्तु की वैधता अथवा अवैधता की जांच करता है OBR स्वत: ही इन डाटा को कंप्यूटर में फिट कर देता है जिससे गलती होने की संभावना नहीं रहती है। 

बार कोड रीडर का प्रयोग शॉपिंग मॉल, मेडिकल स्टोर, पोस्ट ऑफिस में बहुतायत काम में लिया जाता देखा जा सकता है

Optical Bar Reader (OBR)


(10) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रीडर (MICR)

इस उपकरण का मुख्यत: उपयोग बैंकों में किया जाता है बैंकों के चैक में नीचे MICR द्वारा बैंक की कोड संख्या, ग्राहक खाता संख्या तथा बैंक की राशि दिखाई जाती है किसी चैक को पढ़ने के लिए उसे MICR के नीचे से गुजरते हैं।

Magnetic Ink Character Reader (MICR)

विशोषताँ (Features)
  • इसके द्वारा चैकों को पूर्ण शुद्धता के साथ पढ़ा जा सकता है।
  • इसके द्वारा चैक की प्रोसेसिंग बडी तीव्रता से होती है।
  • MICR से पढ़े गए डाटा को सीधे कम्यूटर में डाला जा सकता है ।
  • MICR अक्षरों को मानक व मशीन दोनों द्वारा पढा जा सकता है।
  • MICR से तैयार किए गए डॉक्युमेंट को फर्जी (Fack) सिद्ध करना कठिन है।
  • इसके द्वारा तैयार डॉक्युमेंट मुड़ने तथा फटने पर भी पढ़ा जा सकता है

(11) डिजिटाइजर टेबलेट या ग्राफिक्स टेबलेट (Digitizer Tablet or Graphics Tablet)


इसे ग्राफिक्स टेबलेट भी कहते हैं जिस प्रकार कागज पर इमेज को बनाया जाता है ठीक उसी प्रकार डिजिटाइजर पर पेन द्वारा इमेज ग्राफिक्स को बनाया जाता है इसका प्रयोग मुख्यत: CAD (Computer Aided Design) में किया जाता है।
Digitizer Tablet


लाभ (Advantages)
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले रेखाचित्र कागज की तुलना में अधिक साफ-सुथरे और अधिक सटीक होते हैं।
  • डिजिटाइज़र इंटरैक्टिव ग्राफिक्स की क्षमता प्रदान करते हैं।
  • चित्रों को आसानी से बदला जा सकता है और उनके प्रभावों का शीघ्रता से विश्लेषण किया जा सकता है, इस प्रकार उपयोगकर्ता के समय की बचत होती है।
नुकसान (Disadvantages)
  • वे महंगे हैं।
  • वे उन अनुप्रयोगों के लिए उपयुक्त हैं जिनके लिए केवल उच्च रिज़ॉल्यूशन ग्राफिक्स की आवश्यकता होती है।

(12) स्कैनर (Scanner)

स्कैनर का प्रयोग पेपर पर लिखे हुए डाटा या छपे हुए चित्र और हस्तलिखित टेक्स्ट को डिजिटल रूप में बदलकर कंप्यूटर में स्टोर (भेजने) करने के लिए किया जाता हैं।

स्कैन करने के लिए फोटोकॉपी मशीन के समान लेजर तकनीक का प्रयोग किया जाता है, स्कैनर का प्रयोग किसी डॉक्यूमेंट को उसके वास्तविक रूप में स्टोर करने के लिए किया जाता है, स्टोर किए गए डॉक्यूमेंट में कुछ बदलाव (एडीटिंग) भी कर सकते हैं।

Scanner

विशोषताएँ (Features)

  • फ्लैटबेड (Flatbed) स्कैनर अधिक शुद्ध (Accurate) एवं उच्चतम गुणवत्ता की इमेज बनाते हैं।
  • स्कैनर द्वारा किसी भी प्रिण्टिड इमेज को डिजिटल फार्मेट मेंबल जा सकता है और उन्हें किसी अन्य डॉक्युमेण्ट में भी प्रयोग किया जा सकता है।

(13) माइक्रोफोन (Microphone)

माइक्रोफोन भी एक प्रकार का इनपुट युक्ति हैं यह ध्वनि तरंगो को ऑडियो सिगनल में बदलने का कार्य करता है। इसका प्रयोग कंप्यूटर पर बातचीत या साउंड रिकॉर्ड करने में किया जाता है। 

या

माइक्रोफोन एक प्रकार की इनपुट युक्ति है, जिसका प्रयोग कंप्यूटर को साउंड के रूप में इनपुट देने के लिए किया जाता है माइक्रोफोन को डिजिटल रूप में परिवर्तित करने के लिए एक सहायक हार्डवेयर की आवश्यकता होती है इस सहायक हार्डवेयर को साउंड कार्ड (Sound Card) कहते हैं, माइक्रोफोन को कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है जिससे आवाज कंप्यूटर में रिकॉर्ड हो जाती है।

Microphone

विशोषताएँ (Features)

  • यह ऑडियो/साउण्ड (Audio/Sound) इनपुट करने में सहायक होता है।
  • यह साउण्ड दबाव को वोल्टेज में बदलता है।


(14) वेबकैम या वेबकैमरा (Webcam or Webcamera)

यह एक प्रकार का डिजिटल कैमरा है जिसे कंप्यूटर के साथ जोड़ा जाता है इसका प्रयोग वीडियो चैटिंग तथा वीडियो रिकॉर्डिंग आदि कार्यों के लिए किया जाता है और इसकी सहायता से हम किसी की फोटो भी निकाल सकते हैं।

यदि दो लोगों के कंप्यूटर में वेब कैमरा लगा है और कंप्यूटर इंटरनेट से जुड़ा हुआ है तो ही आसानी से एक दूसरे को देखकर बातचीत कर सकते हैं।

Webcamera

विशोषताएँ (Features)

  • वेबकैम सुरक्षा और सामान्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर लगाया जाता है।
  • वेबकैम अपने कम उत्पादन की लागत और लचीलेपन के लिए जाना जाता है।



Tech with pintu









No comments:

Post a Comment