Home

Monday, June 14, 2021

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते हैं || Computer software kitne prakar ke hote hai

 कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर (Computer Software)

computer software kitne prakar ke hote hain, computer me kitne software hote hai, computer software ke prakar in hindi, Computer software in hindi
Computer Software

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का समूह होता है जिसका कार्य कंप्यूटर हार्डवेयर की क्षमताओं का उपयोग करना होता है । यह एक मास्टर कंट्रोल प्रोग्राम है जो कंप्यूटर के सभी भागों को नियंत्रित रखता है ।

या

यह प्रोग्रामिंग भाषा में लिखे गए निर्देशों अर्थात प्रोग्रामों की वह श्रृंखला है। जो कंप्यूटर सिस्टम के कार्यों को नियंत्रित करता है तथा कंप्यूटर के विभिन्न हार्डवेयरों के बीच समन्वय स्थापित करता है। ताकि किसी विशेष कार्य को पूरा किया जा सके।

              इसका प्राथमिक उद्देश्य डाटा को सूचना में परिवर्तित करना है। सॉफ्टवेयर के निर्देशों के अनुसार ही हार्डवेयर कार्य करता है‌। इसे प्रोग्रामों का समूह भी कहते हैं।

सॉफ्टवेयर के प्रकार (Types of Software)

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर तीन प्रकार के होते हैं–

  • System Software
  • Application Software
  • Utility Software


01) सिस्टम सॉफ्टवेयर (System Software)

एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह जो कंप्यूटर की क्रियाओं को नियंत्रित करते हैं सिस्टम सॉफ्टवेयर कहते हैं ।

System Software (Master Controlar/Software) भी कहते हैं।

  1. Operating System
  2. Mac OMX
  3. LINUX
  4. UNIX
  5. DOS


02) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर (Application Software)

एक या एक से अधिक प्रोग्रामों का समूह है जिसे किसी विशेष अनुप्रयोग (Application) को हल करने के लिए बनाया जाता है इनका कार्य निश्चित होता है इसे एप्लीकेशन पैकेज कहते हैं ।

Application  S/W

  1. M.S. Office
  2. Photoshop CS
  3. Corel draw
  4. 3DS Max
  5. Sketch up
  6. Maya


03) यूटिलिटी सॉफ्टवेयर (Utility Software)

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को इस तरह से प्रोग्राम किए जाते हैं जिससे कंप्यूटर को और बेहतर तरीके से कार्य करने में मदद मिलती है। यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कम्प्युटर को सुधारने का काम भी करता है और कंप्यूटर के कार्य को आसान बना देता है तथा सिस्टम को विभिन्न तरीके से सुरक्षित भी रखता है ।

Utility  S/W

  1. McAFee
  2. Kaspersky
  3. Avast
  4. AVG
  5. Norton Antivirus
  6. Bitdefender
  7. Net protector

वर्तमान में प्रयोग किए जाने वाले कुछ प्रसिद्ध/लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम जो बाजार में उपलब्ध हैं वे निम्न प्रकार के हैं—
  1. Android
  2. Unix
  3. Ubuntu
  4. iOS 7
  5. Fedora
  6. Linux Minit
  7. Macintosh OSX
  8. Microsoft Windows 7
  9. Windows 8
  10. Windows 8.1
  11. Windows XP
  12. Windows XP professional
  13. openSUSE
  14. Red Hat Linux
  15. Solaris
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम का अर्थ (Meaning of Computer Operating System) 

कंप्यूटर को प्रचलित करने के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की अनिवार्यता होती है। साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है। जो अन्य सभी प्रोग्रामों को कंप्यूटर से क्रियान्वित करता है। कि कोई प्रोग्राम कंप्यूटर मशीन के संपर्क में आने से पहले ऑपरेटिंग सिस्टम के संपर्क में आता है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक मास्टर कंट्रोलर प्रोग्राम है जो कंप्यूटर का संचालन करता है। एवं एक कुशल नियंत्रक की भूमिका निभाता है।

कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की परिभाषाएं (Meaning of Computer Operating System) 

1.) कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्राम का एक ऐसा समूह है, जो मानव एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच संवाद स्थापित करता है। ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा प्रोग्राम है। जो कंप्यूटर के विभिन्न अंगों को निर्देश देता है। कि किस प्रकार से प्रोसेसिंग का कार्य सफल हो। 

2.) ऑपरेटिंग सिस्टम एक ऐसा सॉफ्टवेयर है, जो यूजर एवं कंप्यूटर हार्डवेयर के बीच एक माध्यम (Interface) की भांति कार्य करता है। 

3.) समस्त हार्डवेयर संसाधनों की क्षमता के उपयोग को सुनिश्चित करने हेतु ऑपरेटिंग सिस्टम एक साधन प्रबंधक की भांति कार्य करता है।

प्रश्न 1. – ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य है?
उत्तर – उपयोगकर्ता के प्रोग्राम को स्वीकार करना।
प्रोग्राम का परिणाम उपयोगकर्ता तक पहुंचाना।
प्रोग्राम का पालन कंप्यूटर से कराना।

प्रश्न 2. – ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य लिखिए।
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम प्रोसेसिंग प्रबंधन, मेमोरी प्रबंधन, इनपुट आउटपुट प्रबंधन तथा फाइल प्रबंधन संबंधित कार्य संपन्न करता है

प्रश्न 3. – कंप्यूटर सिस्टम के प्रचालन में ऑपरेटिंग सिस्टम की क्या भूमिका है?
उत्तर – ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है जो अन्य सभी प्रोग्रामों को कंप्यूटर में क्रियान्वित करता है।

Tech with pintu


No comments:

Post a Comment