MS Word Home Tab in Hindi? एमएस वर्ड में होम टैब का उपयोग व जानकारियांं
Home Tab — होम टैब में बहुत से option होते है जिनकी सहायता से हम अपने डॉक्यूमेंट को स्टाइलिश और आकर्षक रूप प्रदान कर सकते हैं जो दिखने में सबसे हटके अलग दिखाई देगा।
एमएस वर्ड में ग्रुप किसे कहते हैं?
Group :— जब हम किसी सॉफ्टवेयर में काम कर रहे होते हैं तो उसमें एक समूह के रूप में सभी ऑप्शन एक साथ होते हैं उसे ही ग्रुप कहते हैं
1. Clipboard Group – इस ग्रुप में कुछ ऑप्शन होते हैं जिसे आइए जाने साथ ही इसके शॉर्टकट कीज भी
Cut - (ctrl+X)
इस ऑप्शन के द्वारा हम किसी सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को काटकर एक स्थान से दूसरे स्थान ले जा सकते हैं।
Copy - (ctrl+C)
इस ऑप्शन का प्रयोग कर हम किसी सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट की दूसरी प्रतिलिपि (Copy) तैयार कर सकते हैं।
Past - (ctrl+V)
इससे कॉपी किए गए टेस्ट फाइल को एक निश्चित जगह पर लाने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
Format Printer – (Ctrl+Shift+C)
यदि यूजर एमएस वर्ड में कार्य करते हुए किसी एक लाइन की फॉर्मेटिंग को कॉपी करके दूसरे लाइनों में लागू करना चाहता है तब वह इस फॉर्मेट प्रिंटर (Format Printer) ऑप्शन का प्रयोग करता है केवल एक लाइनों के लिए फॉर्मेटिंग करना है तो सिंगल लाइन क्लिक करेंगे और एक से अधिक लाइनों के फॉर्मेटिंग के लिए डबल क्लिक करना होगा। फॉर्मेट प्रिंटर पर।
2. Font Group – इस ग्रुप द्वारा फॉन्ट की फॉर्मेटिंग या टेक्स्ट की फॉर्मेटिंग का कार्य करते हैंं। फॉन्ट का विंडो ओपन करने का शॉर्टकट कीज (Ctrl+D) हैं।
फॉर्मेटिंग के अंतर्गत हम "टेक्स्ट का साइज बदलना"
"टेक्स्ट का स्टाइल बदलना"
"टेक्स्ट को कलर करना"
"टेक्स्ट का नाम बदलना"
Font Name – यूजर डॉक्यूमेंट तैयार करते समय अपनी सुविधा अनुसार फॉन्ट का नाम चयन करने के लिए हमेशा इस ऑप्शन का प्रयोग करता है।
जैसे — Arial, Arial Black, Arial Narrow, Arial Nova
Imp note– जब भी हम एम.एस वर्ड का विंडो ओपन करते हैं तो हमें हमेशा Calibri (Body) Font दिखाई पड़ता है
Font Size – जब हम डॉक्यूमेंट बनाने के लिए एक निश्चित फॉन्ट का साइज का चयन करना पड़ता है तब हम इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं इसके शॉर्टकट कीज -
(Ctrl +[ { ) — फॉन्ट का साइज छोटा होता है।
(Ctrl +] } ) — फॉन्ट का साइज बड़ा होता है।
Imp note—MS–Word में (By Default) पहले से minimum font size (8) और maximum font size (72) होता है|
यूजर अपने अनुसार न्यूनतम फॉन्ट साइज (1) और अधिकतम फॉन्ट साइज (1638) सेट कर सकता है
Grow Font – इस ऑप्शन की सहायता से Font की Size को बड़ा कर सकते हैं।
Shrink Font – इस ऑप्शन की सहायता से Font की Size को छोटा कर सकते हैं।
Font Style – इस ऑप्शन के द्वारा हम अपने द्वारा सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को आकर्षक और स्टाइलिश रूप दे सकते हैं।
Bold (Ctrl+B) — सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को गहरे रंग में प्रदर्शित करता हैै।
Italic (Ctrl+I) — सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को तिरछे रूप में प्रदर्शित करता है।
Underline (Ctrl+U) — सिलेक्ट किए गए हैं टेक्स्ट के नीचे लाइन लाने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग किया जाता है।
Striketrough — सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को मध्य में से काटती हुई लाइन बन जाती है।
जैसे _ Comments Footnotes
Sub Script (Ctrl+=) — किसी सिलेक्ट टेक्स्ट के बेस लाइन से नीचे लिखने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Exa. — H2O, F2SH4O, CHO3CHO4
Super Script (Ctrl+Shift++) — सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को घतांक के रूप में दिखाने के लिए प्रयोग किया जाता है।
Exa.— A² + B² = A² + B²
Text Haight Color — हमारे द्वारा सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को हाईलाइट कर या उभार कर दिखाता हैै।
Font Color — किसी भी सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को कलर करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता है।
Change Case — हमारे द्वारा सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट को अलग-अलग केस में बदलकर दिखाता है।
- Sentence Case — सिलेक्ट किए गए सभी टेक्स्ट के पहले अक्षर को बड़ा और और बाकी अक्षर को छोटा दिखाता है।
Ex. : Rb Tech Computer
- lower Case – हमारे द्वारा सेलेक्ट किए गए टेक्स्ट के सभी अक्षर छोटे(small latter) में दिखाई देते है।
Ex. — rb tech computer
- UPPER CASE — हमारे द्वारा सिलेक्ट किए गए सभी अक्षर बड़े (Capital latter) दिखाई देते है।
Ex. – RB TECH COMPUTER
- Capitalize each word — MS–Word में इस ऑप्शन का उपयोग शब्द के पहले अक्षर को बड़े अक्षर में करने के लिए कियाा जाता है।
- tOGGLE cASE — इस कमांड का प्रयोग करने पर सिलेक्ट किए गए सभी अक्षर के सामने का अक्षर छोटा हो जाएगा और पीछे का सभी अक्षर बड़ा हो जाएगा।
Ex. — rB tECH cOMPUTER
Clear Formatting — हमारे द्वारा किसी भी टेक्स्ट में लागू किए गए फॉर्मेटिंग को हटाकर उसे पहले स्थिति में लाने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता है।
3 . Paragraph Group : इस ग्रुप में पैराग्राफ को एक क्रम में व्यवस्थित करने से संबंधित आइटम्स होते हैै जिनके द्वारा हम पैराग्राफ में बुलेट्स, मार्जिन, नंबरिंग आदि सेट कर सकते है।
Bullet and Numbering :—डॉक्यूमेंट बनाते समय टेक्स्ट को सूचीबद्ध रूप में प्रदर्शित करने के लिए बुलेट से और नंबरिंग दोनों का ही प्रयोग किया जाता है दोनों ऑप्शन में अंतर बस इतना है की
Bullet – बुलेट्स में (*, •, √, #) जैसे कुछ प्रतीक चिन्ह का प्रयोग किया जाता है जबकि नंबरिंग
Numbering — जबकि नंबरिंग में (1 2 3 4, A B C D, I II III IV, a b c d) प्रयोग किया जाता हैै।
Multilevel List — इस कमांड के द्वारा हम मल्टीलेवल लिस्ट बना कर उन पर बुलेट या नंबरिंग सेट कर सकते है।
Alignment — user द्वारा लिखें गए पैराग्राफ को पेजों में सही रूप में व्यवस्थित करने के लिए इस कमांड का उपयोग किया जाता हैै।
पैराग्राफ में कुल चार Alignment होते हैं
Left (Ctrl+L) — यूजर द्वारा सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट या पैराग्राफ को बाएं ओर एक सीध में लाने के लिए इस कमांड का प्रयोग किया जाता हैै।
Center (Ctrl+E) — इस कमांड का प्रयोग सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट या पैराग्राफ को बीच में लाने के लिए किया जाता हैै।
Right (Ctrl+R) — इस कमांड का प्रयोग सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट या पैराग्राफ को दाएं ओर में लाने के लिए किया जाता हैै।
Justify (Ctrl+J) — इस कमांड का प्रयोग सिलेक्ट किए गए टेक्स्ट या पैराग्राफ को दोनों ओर से बराबर एक सीध में लाने के लिए किया जाता है।
Line Spacing — इस कमांड का प्रयोग लाइन के मध्य स्पेस देने के लिए किया जाता है डिफ़ॉल्ट रूप से 1.15 का लाइन स्पेस होता है।
Decrease Indent_(Ctrl + Shift +M) — इस कमांड के द्वारा हम इंडेंट की स्थिति को घटा सकते है।
Increase Indent_(Ctrl + M) — इस कमांड के द्वारा हम इंडेंट की स्थिति को बढ़ा सकते है।
Sort_ (जमाना) – यदि हम एमएस वर्ड में कार्य करते हुए टेक्स्ट (Text), नंबर (Number), डेट (Date) को Ascending या Descending क्रम में जमाना चाहते हैं तो इस कमांड का उपयोग करते हैं।
Exa. —
- Ascending (बढ़ते क्रम) _ 2,4,6,8_ A,B,C,D
- Descending (घटते क्रम) _ 8,6,4,2 _ D,C,B,A
Shading — इस कमांड के द्वारा पैराग्राफ के बैकग्राउंड में अपने अनुसार कलर किया जा सकता है।
Border — इस कमांड के द्वारा पैराग्राफ के चारो ओर बॉर्डर सेट किया जा सकता है जिससे वह और भी आकर्षक दिखने लगेगा।
4. Style Group — MS word में पहले से ही अलग-अलग स्टाइल दिया गया होता है जो हमारे सुविधा के लिए पहले से कुछ फॉर्मेट दिया गया हैै।
Quick Style — इस कमांड के द्वारा हम टेक्स्ट या पैराग्राफ में पहले से मौजूद कोई भी स्टाइल अप्लाई कर सकते है। स्टाइल अप्लाई करने पर टेक्स्ट की साइज कलर स्टाइल आदि बदल जाता हैै।
Change Style — इस कमांड के द्वारा हम टेक्स्ट की स्टाइल को बदल सकते है। इस के द्वारा स्टाइल का फॉण्ट टेक्स्ट कलर हेडिंग आदि को परिवर्तित किया जा सकता है।
5. Editing Group — इस ग्रुप में वो सभी कमांड होती है जिनके द्वारा डॉक्यूमेंट में एडिटिंग की जा सकती है –
Find (Ctrl+F) — यदि हम अपने डॉक्यूमेंट में किसी विशेष शब्दों को ढूंढना चाहते हैं तब इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं।
i. Current Selection :– इससे जो टेक्स्ट को हम सिलेक्ट करेंगे वह सिर्फ वर्तमान टैक्स को ढूंढेगा।
ii. Main Document :– इस कमांड की सहायता से हम पूरे डॉक्यूमेंट को सिलेक्ट कर जो भी text select हैं। उसे खोजेगा।
Replacel_(Ctrl+H) — यूजर अपने द्वारा बनाए गए डॉक्यूमेंट में किसी शब्द को हटाकर उसकी जगह में कोई दूसरा शब्द लाना या जोड़ना चाहता है तब इस ऑप्शन का प्रयोग करता है।
Go To (Ctrl+G) — इस ऑप्शन का प्रयोग करके हम अपने डॉक्यूमेंट के किसी पेज (Page), सेक्शन (Section), लाइन (Line), बुकमार्क (Bookmark), कमेंट (Comment), इंफॉर्मेशन (Information) में जा सकते हैं।
i. Select all — इससे हम डॉक्यूमेंट के सभी टेक्स्ट को एक साथ सिलेक्ट कर सकते हैं।
ii. Select object — इससे हम डॉक्यूमेंट की जितने भी आकृतियां होते हैं उस सिलेक्ट कर सकते हैं।
iii. Select text with similar formatting — इससे हम समान स्वरूपण के साथ पाठ का चयन कर सकते हैं।
Select :— इस कमांड का प्रयोग किसी टेक्स्ट, पैराग्राफ, ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट करने के लिए किया जाता है।
Tech with pintu
Good sir ji 👍👍
ReplyDelete