Home

Wednesday, August 4, 2021

कोरोनावायरस क्या है? कोरोनावायरस के लक्षण हिंदी में !! Coronavirus kya hai in hindi

कोरोनावायरस क्या है इससे कैसे बचें बचने के लिए क्या करें आइए जाने पूरी जानकारी हिंदी में

(COVID-19) कोरोनावायरस एक घातक संक्रमण रोग है। जिसने घातक रूप से पूरे विश्व को अपने चपेट में ले रखा है। भारत में भी यह पूरी तरह पांव पसार चुका है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना वायरस को प्रारंभ में नोवल कोरोना वायरस कहां, जिसको बाद में कोविड-19 नामकरण करते हुए दिनांक 11-02-2020 को उसे एक वैश्विक महामारी की संज्ञा दी।

Coronavirus in hindi, coronavirus ke lakshan in hindi, coronavirus se bachne ke upay in hindi, vaccine kitne prakar ki hoti hai, coronavirus kya hai,
Coronavirus in hindi

कोविड-19 का अर्थ–

CO–CORONA, VI–VIRUS, D–DISEASE, 19–YEAR 2019

यह सामान्य फ्लू (कोरोना वायरस) सर्दी, जुखाम वाली बीमारी में से अलग है। सावधानी ही इस का बचाव है।

Coronavirus in hindi, coronavirus ke lakshan in hindi, coronavirus se bachne ke upay in hindi, vaccine kitne prakar ki hoti hai, coronavirus kya hai,
Coronavirus in hindi

संक्रमित रोगियों के सामान्य लक्षण—

  1. सिर दर्द बहुत तेज बुखार आना।
  2. सर्दी जुकाम व खांसी लगातार बने रहना।
  3. गली में दर्द व सांस लेने में परेशानी होना।
  4. छींके आना‌।
  5. सुगंध का, स्वाद का अनुभव न होना आदि।
अब बहुत से संक्रमित रोगियों में यह बिना लक्षण के भी टेस्ट पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। यह एक स्वास रोग है, जिसमें वायरस नाक, आंख एवं मुंह से होते हुए फेफड़े तक पहुंच कर अपने जैसा बढ़ते–बढ़ते लाखों वायरस पैदा कर लेता है, जिस से श्वास लेने में परेशानी होती है। कोरोना वायरस शरीर में विद्यमान रोग प्रतिरोधी क्षमता (इम्यूनिटी) वाली कोशिकाओं से लड़ता है। जब हमारे भीतर की रोग प्रतिरोधी कोशिकाएं बाहर से प्रविष्ट कोरोना वायरस को मार नहीं पातीं, तब व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है।

Coronavirus in hindi, coronavirus ke lakshan in hindi, coronavirus se bachne ke upay in hindi, vaccine kitne prakar ki hoti hai, coronavirus kya hai,
Coronavirus in hindi

कोरोनावायरस के सामान्य लक्षण–

कोविड-19 वायरस, अलग-अलग लोगों को अलग-अलग तरह से प्रभावित करता हैै। संक्रमित हुए ज़्यादातर लोगों को थोड़े से लेकर मध्यम लक्षण तक की बीमारी होती है और वे अस्पताल में भर्ती हुए बिना ठीक हो जाते हैं।

आम लक्षण— 
  • बुखार 
  • सूखी खांसी 
  • थकान 
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण—
  • खुजली और दर्द 
  • गले में खराश 
  • दस्त होना
  • ऑंख आना 
  • सरदर्द होना
  • स्वाद और गंध न पता चलना 
  • त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना 
गंभीर लक्षण—
  • सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना 
  • सीने में दर्द या दबाव 
  • बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ 
गंभीर लक्ष्ण दिखने पर तुरंत चिकित्सा सहायता लें। अपने डॉक्टर के पास या अस्पताल में जाने से पहले हमेशा फ़ोन करके जाएं।

जो लोग स्वस्थ्य हैं और उन्हें वायरस के थोड़े-बहुत लक्षण दिखाई दे रहे हैं, तो उन्हें घर पर ही रहना चाहिए।

वायरस से संक्रमित होने के बाद, इसके लक्षण दिखाई देने में आम तौर पर 5–6 दिन लगते हैं। हालांकि, कुछ मामलों में लक्षण दिखने में 14 दिन भी लग सकते हैं।